बिहार: वायुसेना के रिटायर्ड सैनिक बोले- शराब से प्रतिबंध हटाये सरकार, हमारे लिए जरूरी है पीना

अभी हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमला करने को लेकर जहां एक तरफ वायु सेना के शौर्य और पराक्रम पर पूरा देश गर्व कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ सेना से रिटायर्ड जवान शराब न मिलने की वजह से अपना दुखड़ा रो रहे हैं. बिहार के दरभंगा वायु सेना केंद्र में बिहार और झारखंड के रिटायर्ड सैनिकों की एक रैली हुई, जिसमें बिहार सैनिक कल्याण के निदेशक दिलीप प्रसाद भी शामिल हुए. तकरीबन डेढ़ दशक के बाद हुई इस रैली में 500 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया.


Also Read: सर्वे: यूपी में बीजेपी पर भारी पड़ सकता है बुआ-बबुआ गठबंधन, जानें किसे मिलेंगी कितनी सीट


जन संबोधन में बोली शराब देने की मांग

वायु सेना के रिटायर्ड सैनिकों की रैली को सेना के कई बड़े अधिकारी के साथ-साथ बिहार कल्याण के निदेशक दिलीप प्रसाद ने भी संबोधित किया. जरूरतमंद सेना के सैनिकों की समस्या के तुरंत निदान के लिए रैली की जगहों पर कई तरह के कैम्प भी लगाए गए थे. रैली के बाद भी सेना के सैनिकों की समस्या को अधिकारियों ने सुनी. इनमें से कुछ के निपटारे मौके पर ही कर दिया और निदान के लिए रास्ते बताए गए. रैली में एक सैनिक ने बिहार में सेना को शराब देने की मांग की. वहां उपस्थित सेना के सभी रिटायर्ड जवान उनकी मांग के समर्थन में आ गए. अधिकारी को भी आखिरकार जवाब देना पड़ा. इस दौरान वहां उपस्थित अधिकारी हक्के-बक्के और भौचक्के रह गए.


Also Read: ममता के मंत्री ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल, रमजान में चुनाव को बताया मुसलमानों खिलाफ साजिश


नीतीश कुमार को पता है खुलेआम बिक रही शराब

शराब की मांग करने वाले सैनिकों ने कहा कि जब यह सुविधा केंद्र की सरकार ने दे रखी है तो उसे बिहार सरकार कैसे रोक सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि सेना को शराब की जरूरत होती है. अगर अचानक शराब मिलनी बंद हो जाएगी तो वह नकली शराब का सेवन करेगा. यह सेहत के लिए खतरनाक है. उन्होंने बिहार में शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में खुलेआम शराब बिक रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पता है.


Also Read: आचार संहिता का माखौल उड़ा रही Congress, प्रयागराज में लगे प्रियंका गांधी के पोस्टर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )