मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। योगिराज बाबा गम्भीरनाथ यू.जी.सी. चेयर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के तत्वावधान में “भारतीय योग परम्परा में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ का अवदान” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 25-26 मार्च 2025 को किया जा रहा है।
Also Read : एम्स गोरखपुर में शहीद दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
कुलपति ने की तैयारियों की समीक्षा
माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने आज सभी संयोजकों, अधिष्ठाता गणों एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर इस राष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह संगोष्ठी भारतीय योग परम्परा में नाथ संप्रदाय के योगदान को रेखांकित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी।
इस संगोष्ठी का उद्घाटन 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो. रवींद्रनाथ श्रीवास्तव (नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय, नालंदा) भी वक्तव्य देंगे।
नाथ पंथ पर आधारित तैलचित्र प्रदर्शनी
इस अवसर पर नाथ पंथ पर आधारित तैलचित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। गम्भीरनाथ स्तोत्र का भी पाठ किया जाएगा।
संगोष्ठी में विद्वानों कई पुस्तकों का भी विमोचन किया जाएगा, जिनमें “नाथपंथ: दर्शन एवं साधना”, “अप्राप्य आयाम (गुरु गम्भीरनाथ की दृष्टि: एक समकालीन पाठ)”एवं “Ethics, Integrity and Aptitude” प्रमुख हैं।
संगोष्ठी के दूसरे दिन विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विशेषज्ञों एवं शोधार्थियों द्वारा शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रमुख वक्ताओं में प्रो. गोपाल साहू (इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज), प्रो. सुशिम दुबे (नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय, नालंदा), डॉ. प्रदीप राव (प्राचार्य, महाराणा प्रताप पी. जी. कॉलेज, गोरखपुर), प्रो. राकेश चंद्रा (लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ) आदि शामिल होंगे।
Also Read : किक बॉक्सिंग में डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोभा यादव ने जीता ब्रांज मेडल
इसके साथ ही विभिन्न सत्रों में प्रो. सरोज कुमार वर्मा (बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर), डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव (इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज), प्रो. सुशील कुमार तिवारी (पूर्व आचार्य, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर) शामिल होंगे।
संगोष्ठी के समापन सत्र में कुलपति प्रो पूनम टंडन अध्यक्षता करेंगी तथा प्रो. शिवानी शर्मा (पंजाब विश्वविद्यालय, पंजाब) शामिल रहेंगी।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं