बॉलीवुड : Baazaar Song Billionaire: सैफ अली खान की फिल्म बाजार का नया गाना बिलिनीयर रिलीज हुआ है जिसे आवाज दी हैं फेमस यो यो हनी सिंह ने. हनी सिंह एक बार फिर अपने रैप से गाने में धूम मचा रहे हैं. तो सेक्सी एली अवराम शॉर्ट गोल्डन ड्रेस में अपने हॉट डांस मूव्स करती दिख रही है. सैफ अली खान अपने रफ एंड टफ लुक बिलिनीयर बन कसीनों में पैसा उड़ाते नजर आ रहे है. गाने के बोल भी आपको अमीर होने के सपने दिखाने वाले है. इटली का पिज्जा, दुबई का महंगा एमजीएम होटल में रुकना तो सैफ अली खान के लिए कोई बड़ी बात नहीं है.
Also Read: नमस्ते इंग्लैंड के प्रोमोशन में परिणीति चोपड़ा ने जड़ा अर्जुन कपूर को थप्पड़
राधिका आप्टे, चित्रागंदा सिंह और रोहन मेहरा की फिल्म बाजार एक क्राइम स्टोरी है जिसे गौरव चावला ने निर्देशित किया है.सैफ अली खान की यह फिल्म शेयर बाजार पर आधारित पैसा, पावर और बिजनेस पर आधारित है. फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
देखिये Youtube वीडियो…
अभी फिल्म बाजार रिलीज भी नहीं हुई थी कि सैफ अली खान ने एक और फिल्म जवानी जानेमम साइ्न कर ली है जिसे वो खुद प्रोड्यूस भी करने वाले है. यो यो हनी सिंह फिल्म सोनु के टीटू की स्वीटी के जरिए अपने गाने से फेमस हुए जिसके बाद उनका उर्वशी गाना भी काफी फेमस हो रहा है. यो यो हनी सिंह का बिलिनियर गाना इससे पहले भी फेमस हो चुका है.
Also Read: ‘बाजार’ में सैफ अली खान की वजह से हनी सिंह हो गए ‘बिलिनीयर’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )