सीतापुर: पुलिस तेरे रूप अनेक, PM की जनसभा में बेहोश हुए बुजुर्ग को दारोगा ने पहुंचाया अस्पताल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा हुई. तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों के बीच जैसे ही सीतापुर के आसमान में पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर नजर आया. वैसे ही आर्मी ग्राउंड में धूलभरी आंधी के बीच बैठे लोगों में जैसे मोदी-मोदी की सुनामी आ गयी. इस दौरान पीएम मोदी ने भी मौसम का मिजाज भांपते हुए लोगों का हौसला बढ़ाया और इसे विश्वास की आंधी बताया. बता दें की पीएम मोदी की जनसभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ थी. जिसमें बच्चे, महिलायें व बुजुर्ग भी शामिल थे.


Also Read: फर्रुखाबाद: बस में आगे बैठने को लेकर सिपाही और पीठासीन अधिकारी में मारपीट


लेकिन इसी जनसभा के दौरान सीतापुर पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला. जहां भयंकर गर्मी के चलते जनसभा में ही एक बुजुर्ग व्यक्ति बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा ने अपने सहयोगियों की मदद से तुरंत एम्बुलेंस बुलवाकर उस बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया.


Also Read: हरदोई: भूख से तड़प रहे चुनावी ड्यूटी में लगे जवान, अलाव जलाकर रोटियां सेंकने को मजबूर पुलिसकर्मी


हुआ यूं कि सीतापुर में हुई पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति कड़ी धूप में चक्कर खाकर गिर पड़े. जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. लोगों को एक जगह इकठ्ठा खड़े और परेशान होता देख वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी और दारोगा विवेक कुमार पहुंच गए और मामले की जानकारी ली. इसके बाद दारोगा विवेक कुमार ने सिपाही नागेश और सिपाही दीपांशु के द्वारा बुर्जुग को तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज करवाया गया.


Also Read: पुलिसकर्मियों का सुरक्षा चक्र मजबूत करेगी ये बुलेटप्रूफ जैकेट, छू भी नहीं पाएगी गोली


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )