‘बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे…’, बिहार में हत्या की वारदातों पर फूटा चिराग पासवान का गुस्सा

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है। शनिवार को किए गए एक ट्वीट में उन्होंने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता जताई और बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, ‘बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?’

लगातार हो रही हत्याओं से बढ़ी चिंता

बिहार में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में तेज़ी आई है। पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद बालू कारोबारी रमाकांत यादव और तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा की हत्या ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिर्फ राजधानी ही नहीं, राज्य के अन्य जिलों में भी लगातार हत्याएं हो रही हैं, जिससे जनता में डर और आक्रोश का माहौल है।

Also Read- Bihar Election 2025: बिहार में नई फुहार है, चिराग पासवान तैयार हैं

पहले भी उठाए सवाल

यह पहली बार नहीं है जब चिराग पासवान ने अपनी ही गठबंधन सरकार की आलोचना की हो। इससे पहले मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के साथ हुए रेप और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में समय पर इलाज न मिलने से एक बच्ची की मौत के मामले में भी चिराग ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। उन्होंने उस घटना को सिस्टम की पूरी विफलता करार दिया था।

चुनाव से पहले रणनीति में जुटे चिराग

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चिराग पासवान पूरी तरह सक्रिय हैं। वे केंद्र की राजनीति से ज्यादा अब बिहार की सियासत में ध्यान दे रहे हैं। उनकी आरा, छपरा और राजगीर में रैलियां हो चुकी हैं। एनडीए के तहत चुनाव लड़ने की घोषणा के बावजूद वे लगातार अपने प्रभाव और जनाधार का प्रदर्शन कर सहयोगी दलों को संदेश दे रहे हैं।

Also Read- Bihar Politics: चिराग-तेजस्वी की मुलाकात के बाद पार्टी के पोस्टर ने मचाई खलबली, बिहार की सियासत में हलचल तेज!

सियासी गलियारों में हलचल

चिराग पासवान का यह ताज़ा बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। इसे न सिर्फ आगामी चुनावों की रणनीति से जोड़ा जा रहा है, बल्कि एनडीए में उनकी भूमिका और स्थिति को लेकर भी नए सवाल खड़े हो रहे हैं। बिहार की राजनीति में एक बार फिर कानून-व्यवस्था मुख्य मुद्दा बनती दिख रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है