Tech News: अपने स्मार्टफोन पर 5G नेटवर्क ऐसे करें एक्टिव, नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत में 5G सेवाओं को लॉन्च किया. इसके बाद से सभी प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर चरणबद्ध तरीके से 5G सेवाओं को शुरू करने की योजना बना रहे हैं. वर्तमान में रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने 8 शहरों में 5जी नेटवर्क उपलब्ध करा दिया गया है. इसके बावजूद कई सारे यूजर्स शिकायत कर रहे हैं, उनके स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क नहीं मिल रहा है, जबकि उनके शहर में 5G नेटवर्क उपलब्ध हो गए हैं. ऐसे में हम बता रहे हैं कि किस तरह से आप अपने मोबाइल में कुछ बदलाव करके 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मौजूदा सिम कार्ड पर एक्टिव कर सकते हैं 5G सर्विस

जानकारी के मुताबिक, अगर आप भी मूवी स्ट्रीम करने या गेम खेलने के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपके पास 5G-एनेबल हैंडसेट होना चाहिए. अगर आपके पास एक 5जी एनेबल फोन है, तो आपको नए सिम की आवश्यकता नहीं है. यूजर्स मौजूदा सिम कार्ड पर 5G सर्विस एक्टिव कर सकते हैं. साथ ही 5G नेटवर्क का उपयोग केवल तभी किया जा सकता है जब औप किसी 5G सपोर्टेड लोकेशन पर हो.

कैसे फोन में हासिल करें 5G सपोर्ट

  • सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग ऐप पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको Wi-Fi & Network ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर यूजर्स को SIM & Network ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको सभी टेक्नोलॉजी की एक लिस्ट दिखेगी.
  • इसमें आपको नीचे की तर Preferred Network Type ऑप्शन दिखेगा.
  • अगर आपके फोन में 5G सपोर्ट मौजूद है, तो इसमें 2G, 3G, 4G और 5G सपोर्ट दिखेगा.
  • इसमें से आपको 5G नेटवर्क ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.

5G-एनेबल होना चाहिए फोन

एयरटेल के मुताबिक 5जी सपोर्ट वाले फोन में 4जी सिम काम कर सकती है. हालांकि, 5G नेटवर्क का अधिकतम लाभ उठाने के लिए आपको 5G फोन के साथ 5G सिम की आवश्यकता होगी. 5जी सर्विस का आनंद लेने के लिए आपके पास बस 5G नेटवर्क के कम्पैटिबल स्मार्टफोन होना चाहिए. यदि आपका फोन 5G-एनेबल नहीं है, तो आप 5G नेटवर्क तक एक्सेस नहीं कर पाएंगे.

Also Read : Tech News: अगर जानना चाहते हैं किसने किया आपको ब्लॉक, तो अपनाएं ये तरीका

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )