Tech News: अगर जानना चाहते हैं किसने किया आपको ब्लॉक, तो अपनाएं ये तरीका

आज के समय में मोबाइल हर किसी के लिए बेहद जरूरी डिवाइस है. मोबाइल फोन को मदद से हो दूर दराज में बैठे लोगों से कॉन्टैक्ट रखा जाता है. आप बस एक कॉल या टेक्स्ट के जरिए किसी भी शख्स की जानकारी ले सकते हैं. लेकिन अगर कोई आपको किसी भी कारण से ब्लॉक कर दे, तो क्या होगा. जाहिर है कि यह बिल्कुल अच्छा नहीं होगा. ऐसे में सवाल उठता है कि आपको कैसे पता चले कि आप किसी ने ब्लॉक कर दिया है. ऐसे में आज की खबर में हम आपको इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

कैसे पता करें कि किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है

स्टेप1- अपने फोन का डायलर ओपन करें और उस व्यक्ति को कॉल करने का प्रयास करें.

स्टेप2 : यदि आप एक रिंग सुनते हैं और फिर वह ‘Busy’ कहता है, तो हो सकता है ब्लॉक हों. हालांकि, यह पुष्टि करने के लिए कि क्या आप वास्तव में ब्लॉक हैं, आप 2-4 बार कॉल करने का प्रयास कर सकते हैं. पहली कॉल में आपको एक रिंग सुनाई देगी, लेकिन दूसरी, तीसरी या चौथी बार में आप बिना किसी रिंग के सीधे सुन सकते हैं ‘जिस नंबर पर आप कॉल कर रहे हैं वह व्यस्त है’.

स्टेप 3: कोशिश करें और उस व्यक्ति को मैसेज करें, अगर वह अनडिलीवर हो जाता है या आपको वॉइसमेल भेजने के लिए कहता है, तो आप ब्लॉक हो सकते हैं.

ये हैं सिर्फ छोटी ट्रिक्स

बता दें कि आपको किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं यह पता लगाने का कोई पक्का तरीका तो नहीं है, लेकिन एक आसान ट्रिक है जो आपको बता सकती है कि आप ब्लॉक हैं या नहीं. ध्यान रहे कि कई बार लोगों को तकनीकी खामियों के कारण मैसेज या कॉल का जवाब नहीं दे पाते हैं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )