आज कल के युवाओं में रील्स बनाने का काफी क्रेज है। हर कोई इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अपने अकाउंट पर पोस्ट करता है। बता दें कि इंस्टाग्राम यूजर्स को 60 सेकेंड तक के वर्टिकल वीडियो शेयर करने की सुविधा देती है। उपयोगकर्ता रीलों के माध्यम से फ़िल्टर, स्पेशल इफेक्ट्स और म्यूजिक जोड़ सकते हैं और पॉपुलर ट्रेंड्स का पता लगा सकते हैं। इन वीडियो के लिंक तो आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं लेकिन इनको डाउनलोड करना बेहद मुश्किल है। इसी के चलते आज की खबर में हम आपको कई तरीकों से रील वीडियो डाउनलोड करना सीखा रहे हैं।
instafinsta के माध्यम से
स्टेप 1- इंस्टाग्राम ऐप खोलें और उस रील के लिंक को कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
स्टेप 2- instafinsta.com पर जाएं।
स्टेप 3- ‘रील्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4- दिए गए स्थान में लिंक पेस्ट करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- यह वीडियो को सिंक करेगा और एक ‘डाउनलोड’ बटन प्रदान करेगा, फिर ‘डाउनलोड’ पर क्लिक करें।
instadp के माध्यम से
स्टेप 1- इंस्टाग्राम ऐप खोलें और उस रील के लिंक को कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
स्टेप 2- instadp.com पर जाएं
स्टेप 3- थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और आपको ‘इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोडर’ बटन दिखाई देगा।
स्टेप 4- ‘इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोडर’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- दिए गए स्थान में लिंक पेस्ट करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6- कुछ सेकंड के बाद, वीडियो एक बड़े नीले रंग के डाउनलोड बटन के साथ स्क्रीन पर उपलब्ध होगा। डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर रील डाउनलोड करें
स्टेप 1- गूगल प्ले स्टोर से ‘Video Downloader for Instagram’ इंस्टॉल करें।
स्टेप 2- ऐप इंस्टाल होने के बाद इसे सेट करें।
स्टेप 3- इंस्टाग्राम ऐप खोलें और उस रील के लिंक को कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
स्टेप 4- ‘Video Downloader for Instagram’ ऐप को खोलें। अब आप देखेंगे कि आपने जिस URL को पहले ऐप में कॉपी किया था वह डाउनलोड होने के लिए तैयार है।
स्टेप 5- अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर रील डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर टैप करें।
आईफोन पर रील कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1- ऐप्पल के ऐप स्टोर से ‘InSaver for Instagram’ इंस्टॉल करें।
स्टेप 2- ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे सेट करें।
स्टेप 3- इंस्टाग्राम ऐप खोलें और उस रील के लिंक को कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
स्टेप 4- ‘InSaver for Instagram’ ऐप खोलें। अब आप देखेंगे कि आपने जिस URL को पहले ऐप में कॉपी किया था वह डाउनलोड होने के लिए तैयार है।
स्टेप 5- इसके बाद Watch It! पर टैप करें-> Options-> Share-> Save Video, और आपका वीडियो फोटो ऐप में सेव हो जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )