आज के समय में मोबाइल एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है। मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने से स्मार्टफोन में हीटिंग की समस्या आने लगती है। जिसका सीधा असर आपके फोन की बैट्री पर पड़ता है। लेकिन यदि आपका फोन जरूरत से ज्यादा बैटरी कंज्यूम कर रहा है और आप फोन की खराब बैटरी लाइफ को लेकर परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज की खबर में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल की बैट्री की लाइफ बचा सकते हैं।
इससे बढ़ेगी बैट्री लाइफ
आजकल स्मार्टफोन में ज्यादा रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले आने लगी है। फोन का रिफ्रेश रेट जितना ज्यादा होगा, बैटरी की खपत भी उतनी ही ज्यादा होगी। आप फोन की रेटिंग में जाकर रिफ्रेश रेट को ऑटो पर सेट कर सकते हैं, इससे फोन जरूरत के हिसाब से डिस्प्ले को 60Hz या 90Hz पर सेट कर देगा। इससे फोन की बैटरी लाइफ काफी बड़ जाएगी।
आप रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले को भी ऑटो ब्राइटनेट मोड पर सेट कर सकते हैं। जरूरत से ज्यादा ब्राइटनेस भी आपके फोन की बैटरी को जल्दी खत्म करती है। आप कोशिश करें की फोन की ब्राइटनेस को 50 फीसदी या इससे कम ही रखें या सबसे सही तरीका यह है कि आप इसे ऑटो-ब्राइटनेस मोड पर सेट कर लें, इससे आपके फोन की बैटरी की अधिक बचत होती है।
फोन की बैटरी को सेव करने के लिए आप फोन में अनावश्यक नोटिफिकेशन को भी बंद कर सकते हैं। आप जरूरत ना होने पर जीपीएस लोकेशन और ब्लूटूथ को भी बंद कर सकते हैं। इससे भी आपकी बैटरी को सेव किया जा सकता है।
अपने फोन के एप और ऑपरेटिंग सिस्टम को समय-समय पर अपडेट करते रहें। अप-टू-डेट रहने से फोन स्मूथ काम करता है और बैटरी को भी कम कंज्यूम करता है। आप इसके लिए हफ्ते में एक बार या दो हफ्ते में एक बार एप और फोन के सभी आवश्यक अपडेट को जरूरी चेक करें और अपडेट करें। साथ ही बैकग्राउंड एप को भी बंद करें।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )