WiFi हैक होने की समस्या से आप भी हैं परेशान?, तो अपनाएं ये टिप्स

टेक्नोलॉजी: इंटरनेट के इस दौर में लोग तेज स्पीड के लिए वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं। Wifi की वजह से इंटरनेट की स्पीड काफी ज्यादा तेज हो जाती है। पर कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनमे वाईफाई तक को हैक कर लिया जाता है। इसी के चलते वाईफाई में इंटरनेट की स्पीड काफी स्लो हो जाती है। लोग वाईफाई के पासवर्ड को बड़ी आसानी से ब्रोक कर देते हैं। इसी लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिस वजह से आप अपना वाईफाई सिक्योर रख सकेंगे।


अपनाए ये टिप्स

सबसे पहले अपने वाई-फाई के राउटर को रीसेट करें और अपना पासवर्ड बदलें।
इसके लिए गूगल क्रॉम पर जाएं और यहां अपने राउटर का यूआरएल डालें।
URL डालते ही अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड एंटर करें।
अब इसके होम पेज पर जाकर Wireless पर क्लिक करें.
Wireless पर क्लिक करते ही आपके सामने Wireless Security का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद सबसे नीचे एक पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा।
यहां आप अपने वाई-फाई का दूसरा पासवर्ड सेट कर अप्लाई पर क्लिक करें।
ध्यान रहे कि वाई-फाई का पासवर्ड ऐसा हो बड़े-बड़े हैकर्स भी न तोड़ पाएं।
अपने वाई-फाई को हैकर्स से बचाने के लिए आपको चाहिए कि हर थोड़े दिन में अपने वाई-फाई का पासवर्ड चेंज करते रहें।


Also read: WhatsApp के इन 4 शानदार फीचर्स के बारे में शायद ही जानतें होंगे आप, ऐसे करें इस्तेमाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )