डिजिटल जमाने में आज कल तकरीबन सभी काम ऑनलाइन ही होता है. खासकर की पैसे का लेनदेन. जैसा कि हम सबको पता है कि अब हर कोई ऑनलाइन मनी ट्रांसफर में यकीन रखता है. पर कई बार देखा जाता है कि इंटरनेट न होने की वजह से हमें पैसा ट्रांसफर करने में दिक्क्त होती है. इसी के चलते हम आपको इस समस्या का भी निवारण बताने का रहे है. जी हाँ, महज कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके आप बिना इंटरनेट के भी रूपये का लेनदेन कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी UPI एप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
जानकारी के मुताबिक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने USSD सर्विस *99# लॉन्च की थी, जिसका इस्तेमाल वो लोग भी कर सकते हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं. इसके अंतर्गत पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपके मोबाइल फोन में जो सिम कार्ड हो, वो यूपीआई से रजिस्टर्ड होना चाहिए.
मोबाइल से बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करने का तरीका –
-यूपीआई ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा.
-अब आपको सेंड मनी, रिसीव मनी, चेक बैलेंस जैसे कई विकल्प मिलेंगे.
-ऐसे में अगर आपको किसी को पैसे भेजने हैं, तो आपको सेंड मनी यानी एक नंबर प्रेस करना होगा.
-आप इससे मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी, बैंक अकाउंट पर पैसे भेज पाएंगे. उदाहरण के लिए अगर आपको यूपीआई आईडी पर पैसे भेजने हैं, तो इसके लिए आपको उस व्यक्ति का यूपीआई दर्ज करना होगा, जिसे आपको पैसे भेजने हैं.
ALSO READ: ट्वीट करते समय गलती करने से बचाएगा Twitter Blue, यूज़र्स को मिलेंगे ये बेनेफिट्स