दंगाइयों से कैसे निपटा जाए? जब UP Police के हथियार ही दे रहे धोखा, रिहर्सल के दौरान जाम बंदूकों में पेंचकस डालकर गोलियां निकालते रहे सिपाही

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में शुक्रवार को पुलिस (Police) ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) पर फैसला आने के मद्देनजर दंगा रिहर्सल का आयोजन किया था. जिसमें आधा दर्जन बंदूकें फेल हो गईं. पुलिस वाले जाम हुई बंदूकों को जमीन में ठोकते और पेंचकस से गोलियां निकालते हुए नजर आए. वैसे इन बाबा आदम के जमाने की बंदूकों से गोलियां तो नहीं चली लेकिन धुंआ जरूर निकला. पुलिस की ऐसी फजीहत के दौरान एसपी और आलाधिकारी वहां मौजूद थे.


Also Read: फिरोजाबाद: सिपाही ने दलित युवती के साथ किया दुष्कर्म, शादी की बात पर किया जातिसूचक शब्दों का प्रयोग, मुकदमा दर्ज


दरअसल, 4 नवंबर के बाद अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है, इसके चलते जिलों में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस को तैयार किया जा रहा है. हमीरपुर में हर शुक्रवार को पुलिस परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड का आयोजन होता है. त्योहारों और अयोध्या पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर यह मॉकड्रिल काफी महत्त्वपूर्ण थी, जिसमें दंगा नियंत्रण टीम रिहर्सल कर रही थी और जाम पड़ी बंदूकों ने पुलिस का साथ नहीं दिया. सवाल उठता है कि जाम पड़ी इन बंदूकों से पुलिस बदमाशों और दंगाइयों से कैसे निपटेगी.


Also Read: यूपी: अपनी माँ के साथ मिलकर सिपाही ने दूसरी शादी के लिए रचा षड़यंत्र, फिर पुलिस ने पहुंचाया ‘ससुराल’


बता दें कि अयोध्या मुद्दे पर आने वाले फैसले को लेकर राज्यभर की पुलिस अलर्ट मोड पर है. प्रदेश सरकार ने पहले ही एहतियातन सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की 30 नवंबर तक की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. पुलिस और प्रशासन इस संवेदनशील मुद्दे पर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को टालने के लिए चाक-चौबंद है.


Also Read: बरेली: पुलिस चौकी में घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम ने भेजा जेल


इससे पहले मॉक ड्रिल के दौरान बलिया जिले में यूपी पुलिस की बंदूकों की पोल खुली थी. रिहर्सल के दौरान पुलिसकर्मी ने आंसू गैस के गोले दागने की कोशिश की, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी आंसू गैस का गोला नहीं दागा जा सका. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ भी मौजूद थे.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )