राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज कल उत्तर प्रदेश दौरे पर आए हुए हैं। कानपुर में उनके दौरे के दौरान ट्रैफिक रोका गया था, जिसमे एक एंबुलेंस भी फंस गई। जिस वजह से आईआईए की महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा की मौत हो गई। मामला संज्ञान में आने के बाद राष्ट्रपति से लेकर कमिश्नर तक ने माफी मांगी। इस मामले में कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था। अब वंदना मिश्रा के पति ने सभी पुलिसकर्मियों को बहाल करने की मांग की है।
ज्यादा समय तक रोका गया ट्रैफिक
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक रोका गया था। रीजेंसी अस्पताल जाते वक्त काफी लंबा जाम लगा था। वंदना मिश्रा के पति पुलिस के सामने रोते-गिड़गिड़ाते रहे लेकिन जाम नहीं खुला। माना जा रहा है कि दम मिनट पहले अगर वंदना को अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। जिसके बाद राष्ट्रपति ने भी वंदना मिश्रा के घर शोक संदेश भेजा। इसके साथ ही डीएम और कमिश्नर माफी मांगने उनके घर पहुंचे।
मृतका के पति ने की अपील
पुलिस अफसरों ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज जुटाए। जिसमें पता चला कि ये घटना दीप चौराहे से नंदलाल चौराहे के बीच की है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि निर्देश दिए गए थे कि जब वीवीआईपी मूवमेंट होगा तो दो से तीन मिनट के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा। मगर जांच में पता चला कि 25 मिनट तक ट्रैफिक रोक दिया गया।
निर्देश से अधिक समय तक ट्रैफिक रोकने पर एसआई गोविंद नगर सुशील कुमार और गोविंद नगर में तैनात तीन हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, ओमवीर सिंह को निलम्बित किया गया है। इस मामले की जांच एडीसीपी साउथ डा. अनिल कुमार को सौंपी गई है। पर, अब रविवार को वंदना मिश्रा के पति शरद मिश्रा ने आला अधिकारियों से अपील की है कि जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनको बहाल कर दिया जाए।
Also read: 30 जून को DGP एचसी अवस्थी समेत रिटायर होंगे UP के 9 IPS अफसर, देखें किस-किस का नाम शामिल?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )