बाराबंकी: निकाह के बाद नौकर के साथ सोता था शौहर, बीवी ने किया मना तो मारपीट, तीन तलाक देकर घर से निकाला

यूपी के बाराबंकी (Barabanki) से तीन तलाक (Triple Talaq) का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. यहां एक मुस्लिम महिला का आरोप है कि निकाह के बाद शौहर अपने कमरे में नौकर के साथ सोता था. जब उसने आपत्ति जताई तो उसके साथ मारपीट की, और उसे जिंदा जलाने की कोशिश भी की. शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया है. पीड़िता ने बताया कि शौहर ने दूसरा निकाह भी कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का निकाह 2007 में यहीं के रहने वाले खुर्शेद आलम के साथ हुआ था. निकाह के दौरान दहेज भी दिया गया था. उसके बाद भी लगातार शौहर महिला को दहेज के लिए परेशान कर रहा था. पीड़ित महिला का आरोप है कि निकाह के बाद से पति अपने कमरे में अपने नौकर के साथ सोता था.दरवाजे और पर्दा भी नहीं बंद करता था. उसी के साथ में मुझे भी साथ में सोना पड़ता था. मना करने पर लड़ाई करता था. इस दौरान महिला को एक बेटी पैदा हुई.

पीड़िता ने बताया है कि बेटी पैदा होने के बाद लड़ाई झगड़ा और बढ़ गया. शौहर घर से जेवर और पैसे लाने के लिए दबाव बनाने लगा ऐसा न करने पर मुझे रोज मारने पीटने लगा. इसी दौरान उसने दूसरा निकाह कर लिया, जब मुझे पता चला, तो मैंने पूछा. जिसके बाद वह मुझे मारने पीटने लगा और जिंदा जलाने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने मुझे तीन तलाक दे दिया.

शौहर की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की एफआईआर दर्ज करके जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ मायके में रहकर इंसाफ की जंग लड़ रही है.

Also Read: भोपाल: पिता को मिला मैसेज- ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा’, सिर तन से जुदा, थोड़ी देर बाद रेलवे ट्रैक पर मिली 20 वर्षीय बेटे निशांक की लाश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )