Home UP News बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार का विधायक बेटा अब्बास अंसारी और...

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार का विधायक बेटा अब्बास अंसारी और पत्नी भगोड़ा घोषित, सरेंडर नहीं करने पर SP ने दी ये चेतावनी

afsha Ansari

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari), पत्नी अफशा अंसारी (Wife Afshan Ansari) और साले को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। इसके साथ ही एसपी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भगोड़ा अंसारी परिवार जल्द से जल्द पुलिस या कोर्ट के समक्ष सरेंडर करे, नहीं तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, पुलिस ने उनके घर पर समन भी चस्पा कर दिया है।

घर के दरवाजों पर चस्पा किया समन

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, पत्नी और साले के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका है। मऊ जिले के 3 थानों में मुख्तार अंसारी समेत उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है। गाजीपुर के सभी ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए समन उनके दरवाजों पर चस्पा किया गया है।

Also Read: लखीमपुर खीरी हिंसा: जेल में ही रहेगा गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा, जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने कहा- रिकॉर्ड ऐसा कि नहीं कर सकते रिहा

मामले में मऊ के एसपी अनिवाश पांडे ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी, उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले पर विभिन्न मामलों में मऊ जिले के तीन थानों में मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें की सभी पर एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई हो चुकी है। वे भगोड़े घोषित हैं। पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए, गाजीपुर स्थित उनके सुनिश्चित ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई भी की गई, लेकिन वे वहां पर नहीं मिले, जिसके परिपेक्ष में नोटिस चस्पा कर उन्हें अवगत करा दिया गया है।

एसपी अविनाश पांडे ने दी चेतावनी

एसपी ने कहा कि निवेदन नहीं चेतावनी दी जाती है कि जितने भी आरोपी है, वह कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत हो जाएं अन्यथा नियमानुसार कठोरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए उनसे निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि धारा 82 के तहत कार्रवाई की गई है और उनको जल्द से जल्द पुलिस के सामने या फिर कोर्ट में समर्पण करने को कहा गया है।

Also Read: सपा चीफ अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान- जो दल रहेंगे साथ, उन्हीं के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैणी गांव में बने एफसीआई गोदाम पर कार्रवाई का है, जहां अवैध तरीके से सरकारी जमीन को अपने नाम करा कर एफसीआई गोदाम बनाया गया था। उसी पर कार्रवाई के चलते गैंगस्टर कार्रवाई की गई और अब्बास अंसारी पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिस पर लगातार पुलिस एक्शन ले रही है। वहीं, सोमवार को अब्बास अंसारी कि गिरफ्तारी के लिए दिल्ली से लखनऊ तक छापेमारी की गई थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange