हैदराबाद ऑनर किलिंग: प्यार में धर्मांतरण को राजी हो गया था नागराजू, पति की जान बचाने के लिए दूसरी शादी को तैयार थी अशरीन

हैदराबाद (Hyderabad) में बीते चार मई को 25 साल के दलित युवक नागराजू (Dalit Youth Nagraju) को मुस्लिम युवती सैयद अशरीन सुल्ताना (Syed Ashreen Sultana) से शादी पर सरेराह पीट-पीटकर मार डाला गया। सरेराह नागराजू की हत्या करने वाले आशरीन के भाई और उसके रिश्तेदार ही थे। इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर नागराजू हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, लेकिन अपने राजनीतिक हितों के लिए जय भीम-जय मीम का नारा बुलंद करने वालों को सांप सूंघ गया है।

नागराजू और अशरीन के बीच 5 साल से था प्यार

जानकारी के मुताबिक, नागराजू और अशरीन के बीच पांच साल से प्यार था। दलित समूह के माला बिरादरी के नागरूज और मुस्लिमों की उच्च बिरादरी सैयद समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अशरीन ने एक साथ ही स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की थी। पुलिस के अनुसार, 30 जनवरी 2022 को अशरीन अपना मोबाइल घर में छोड़कर चली गई थी। अगले दिन दोनों ने हैदराबाद के ही आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली थी। उधर, 1 फरवरी को अशरीन के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Also Read: हैदराबाद में मुस्लिम युवती से शादी करने वाले दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या, VHP नेता ने मीम-भीम एकता की पैरवी करने वालों से किया सवाल

इस्लाम कबूलने को भी तैयार था दलित युवक

नागराजू और अशरीन के रिश्ते से दोनों परिवार खुश नहीं थे। दोनों ने अपने परिजनों को शादी के लिए समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। अशरीन सुल्ताना का कहना है कि उसने अपने घर में मिल रही धमकियों को देखते हुए नागराजू को कहीं और शादी करने की सलाह भी दी थी, लेकिन वो नहीं माना। उसने बताया कि मेरी नाराज मां को मनाने के लिए नागराजू इस्लाम कबूलने को भी तैयार थे, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी।

अम्मी कहती- तेरा भाई नागराजू को मार डालेगा

अशरीन ने बताया कि जब मेरे भाई मोबिन को मेरे और नागाराजू के रिश्ते की जानकारी हुई तब उसने मुझे मारने की कोशिश की। उसने 2 बार मुझे फांसी पर लटकाने का प्रयास किया। इस दौरान मेरी मां भी मुझसे कहती रही कि तुम्हारा भाई नागराजू को मार डालेगा।

पुलिस से मांगी थी सुरक्षा

अशरीन ने बताया कि शादी के बाद हम धमकियों से परेशान थे। हम सीधे जिले के एसपी के पास गए। वहां हमने खुद को मिल रही धमकियों के बारे में पुलिस को बताया था। हमने एक बॉन्ड पर दस्तखत भी किए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी नागराजू को 1 महीने से तलाश रहे थे। घर की रेकी के दौरान उन्हें कुछ नहीं मिला तो वे उसके ऑफिस मारूति शो रूम तक पहुंच गए। वहां से आरोपियों ने नागराजू की जानकारियां जुटाईं और मौके की तलाश करने लगे।

पुलिस के मुताबिक, मोबिन ने इससे पहले भी 1-2 बार नागराजू को मारने का प्रयास किया था, लेकिन वो चूक गया था। इस हमले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी मोहम्मद 29 वर्षीय मसूद अहमद रंगारेड्डी जिले के तारानगर का रहने वाला है। वह कार मकैनिक है। घटना के दिन इन्होने अपने साथियों के साथ मिल कर पहले नागाराजू के सिर पर रॉड से वार किया। बाद में धारदार हथियार से मौत हो जाने तक मृतक पर वार करते रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )