यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 7 लोगों की मौके पर मौत, PM मोदी और CM योगी ने जताया दुख

आज सुबह तकरीबन 5 बजे मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई. ये हादसा इतना जोरदार था कि, गाड़ी में मौजूद एक ही परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं व एक बच्चा शामिल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, गांव बहादुरपुर निवासी लल्लू गौतम, उनके पुत्र राजेश, श्री गोपाल गौतम, संजय, संजय की पत्नी निशा, लल्लू की पत्नी छुटकी, राजेश की पत्नी नन्दनी, संजय के पुत्र धीरज और कृष कार में सवार थे. ये लोग मूलरूप से हरदोई के संडीला क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के रहने वाले थे. वहां शादी समारोह में गए थे. सभी शनिवार की सुबह नोएडा वापस लौट रहे थे. सुबह करीब पांच बजे इनकी कार मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 68 के समीप अज्ञात वाहन से टकरा गई.

हादसा इतने जोरदार था कि, सड़क हादसे में लल्लू गौतम, संजय, संजय की पत्नी निशा, लल्लू की पत्नी छुटकी, राजेश, राजेश की पत्नी नन्दनी, संजय के पुत्र धीरज की मौत हो गई है. श्रीगोपाल और हर्ष घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई.

PM-CM ने जताया दुख

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
वहीं पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मथुरा में हुई सड़क दुर्घटना हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )