Anjaneya Singh: आजम खान को जेल भिजवाने वाले IAS आन्जनेय को मिला 1 साल का एक्सटेंशन

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान का राजनीतिक किला हिलाने वाले आईएएस अफसर आन्जनेय कुमार सिंह (IAS Anjaneya kumar Singh) को एक बार फिर सेवा विस्तार मिल गया है। केंद्र सरकार ने यूपी सरकार की विशेष सिफारिश पर उन्हें लगातार सातवीं बार एक्सटेंशन मंजूर किया है। अब आन्जनेय कुमार सिंह अपने मूल कैडर सिक्किम लौटने के बजाय यूपी में ही नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

48 घंटे के भीत केंद्र ने दिया सेवा विस्तार

आन्जनेय सिंह का पिछला कार्यकाल 14 अगस्त को खत्म हो गया था। एक्सटेंशन की मंजूरी समय पर न मिलने के कारण यूपी सरकार ने उन्हें मुरादाबाद कमिश्नर पद से रिलीव कर दिया था। इसके बाद उन्होंने डीएम अनुज सिंह को चार्ज सौंपा और 60 दिन की छुट्टी पर चले गए थे। लेकिन 48 घंटे के भीतर ही केंद्र ने यूपी सरकार की सिफारिश पर मुहर लगाते हुए उन्हें फिर से एक साल का सेवा विस्तार दे दिया।

Also Read: ‘कन्नौज में नवाब सिंह यादव और उसके भाइयों के 2-2 वोट…’, असीम अरुण ने सपा पर लगाया वोटों की धांधली का आरोप , अखिलेश बोले – ये तो गए

यूपी में 11 साल पूरे करेंगे

2005 बैच के IAS आन्जनेय कुमार सिंह ने अपने मूल कैडर सिक्किम में करीब 8 साल सेवा दी है। वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक 10 साल पूरे कर चुके हैं। इस एक्सटेंशन के बाद यूपी में उनका कार्यकाल 11 साल का हो जाएगा।

राजनाथ सिंह की सिफारिश से यूपी में हुए थे तैनात

साल 2015 में तत्कालीन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सिफारिश पर सपा सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें यूपी में प्रतिनियुक्ति पर बुलाया था। उसके बाद योगी सरकार ने लगातार उनकी सेवाएं बनाए रखने के लिए केंद्र से सिफारिश की। अब तक उन्हें 4 बार एक-एक साल और 2 बार छह-छह महीने का सेवा विस्तार मिल चुका है।

आज़म खान के खिलाफ कड़ा रुख

आन्जनेय सिंह का नाम यूपी के सख्त और चर्चित ब्यूरोक्रेट्स में गिना जाता है। रामपुर के डीएम रहते हुए उन्होंने आज़म खान के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आज़म के हेट स्पीच मामले में कड़ी कार्रवाई के चलते उन्हें 3 साल की सजा हुई और विधायकी भी चली गई। यह आज़म खान के खिलाफ किसी भी मामले में पहली सजा थी।

सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अफसरों में गिने जाने वाले आन्जनेय सिंह अब यूपी में नई जिम्मेदारी संभालने की तैयारी में हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)