इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा फैसला लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा भारत में मैच खेलने से इनकार करने के कारण ICC ने बांग्लादेश को ICC Men’s T20 World Cup 2026 से बाहर कर दिया है। उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है। यह फैसला लगभग तीन हफ्तों की बातचीत के बाद लिया गया, और ICC ने इसे आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। टूर्नामेंट 7 फरवरी 2026 से भारत और श्रीलंका में शुरू होगा।
क्यों हटाया गया बांग्लादेश?
BCB ने सुरक्षा चिंताओं और अन्य कारणों से भारत में मैच खेलने से मना कर दिया था। ICC और BCB के बीच लंबी वार्ता चली, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इससे बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। कई रिपोर्ट्स में पुष्टि हुई है कि BCB के इनकार के बाद ICC ने यह कदम उठाया।
स्कॉटलैंड को ग्रुप C में शामिल किया गया है। अब ग्रुप C में ये टीमें हैं:
– इंग्लैंड
– वेस्ट इंडीज
– नेपाल
– इटली
– स्कॉटलैंड
Also read:रिच स्काई फाउंडेशन ने सामूहिक विवाह में जोड़ियों को दी नई जिंदगी की शुरुआत
स्कॉटलैंड का अभियान 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ से शुरू होगा। यह ग्रुप काफी प्रतिस्पर्धी माना जा रहा है, खासकर इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की मौजूदगी से। स्कॉटलैंड पहले से क्वालीफाई नहीं था, लेकिन अब रेप्लेसमेंट के रूप में एंट्री मिली है।
टूर्नामेंट पर असर
यह बदलाव T20 World Cup 2026 के ग्रुप स्टेज को प्रभावित करेगा। बांग्लादेश के बाहर होने से एशियाई टीमों की संख्या कम हो गई है, जबकि स्कॉटलैंड जैसे एसोसिएट सदस्य को मौका मिला है। ICC ने स्कॉटलैंड को फॉर्मल इनविटेशन भेजा है, और क्रिकेट जगत में यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग सुरक्षा vs भागीदारी पर बहस कर रहे हैं।
INPUT-ANANYA MISHRA
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)













































