सर्दी का मौसम आते ही तापमान में गिरावट आती है, जिससे कई घरेलू समस्याएं उभरने लगती हैं। इनमें से एक आम समस्या (LPG) सिलेंडर में गैस का जमना है। ठंड के चलते सिलेंडर में गैस का द्रव रूप में बदलना या जम जाना सामान्य बात है, लेकिन अगर यह समस्या बार-बार हो रही हो तो यह परेशानी का कारण बन सकती है। इस समस्या से निपटने के लिए कुछ आसान और प्रभावी उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर आप गैस सिलेंडर को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
गर्म पानी का इस्तेमाल
अगर सर्दियों में आपका गैस सिलेंडर बार-बार जम रहा है, तो सबसे प्रभावी उपाय है गर्म पानी का इस्तेमाल। आप गैस सिलेंडर पर गर्म पानी डाल सकते हैं या फिर चार लीटर गर्म पानी में सिलेंडर को कुछ समय के लिए रख सकते हैं। यह तरीका गैस जमने की समस्या को कम करने में मदद करता है।वही गैस सिलेंडर से जुड़ी कोई भी कार्यवाही करते समय सावधानी बरतना अत्यंत जरूरी है। गर्म पानी का उपयोग करते समय ध्यान रखें कि पानी बहुत गर्म न हो और सिलेंडर पर पानी डालते समय अधिक दबाव न डालें।
Also Read – Jio की नई क्रिप्टोकरेंसी में हुई एंट्री, ऐसे होगी कमाई
ट्रॉली का इस्तेमाल
सर्दियों में फर्श पर गलन के कारण भी सिलेंडर में गैस जम सकती है। इसे रोकने के लिए आप गैस सिलेंडर को जमीन पर रखने के बजाय सिलेंडर ट्रॉली का उपयोग कर सकते हैं। यह मूवेबल ट्रॉली सिलेंडर को आसानी से स्थानांतरित करने में मदद करती है और जमीन से संपर्क को कम करती है।
जूट की बोरी से सिलेंडर को ढकें
यदि आपकी गैस सिलेंडर में बार-बार जमने की समस्या आती है, तो आप जूट की बोरी का उपयोग कर सकते हैं। सिलेंडर को बोरी से ढकने से यह शीतलहर से बचा रहेगा और गैस जमने की संभावना कम हो जाएगी।
Also Read – TRAI के निर्देश पर Airtel ला रही वॉयस और SMS स्पेशल टैरिफ प्लान, जानें प्लान
सिलेंडर को सीधा रखें
सिलेंडर को हमेशा सीधे और स्थिर स्थान पर रखें, ताकि गैस का फ्लो सुचारू रूप से हो सके और वह जमने से बच सके।
धूप में रखें
यदि संभव हो तो सिलेंडर को कुछ समय के लिए धूप में रखें। सूरज की गर्मी गैस को गर्म करेगी और जमने से बचाएगी।
ठंडी जगह से बचें
सिलेंडर को बहुत ठंडी जगह से दूर रखें। ज्यादा ठंड से गैस का दबाव कम हो सकता है, जिससे जमने का खतरा बढ़ता है।