UP: दिवाली (Diwali) से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश में शांति बनाए रखने को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर कोई भी व्यक्ति त्योहार की खुशी और उत्साह में खलल डालने की कोशिश करेगा, तो उसके लिए जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही हैं। सीएम ने कहा कि चाहे वह कोई भी हो, ऐसे लोगों के खिलाफ बिना किसी देरी के सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।
अब दंगाइयों के आगे झुकने वाली सरकार नहीं: सीएम योगी
लखनऊ (Lucknow) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में हर समुदाय के सभी त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार अब किसी भी उपद्रवी तत्व के सामने नहीं झुकेगी। यह नई व्यवस्था कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है ताकि लोग निश्चिंत होकर त्यौहारों का आनंद उठा सकें।
कर्मचारियों को मिला दिवाली का बड़ा तोहफा
सीएम योगी ने दीपावली से पहले राज्य के लगभग 14.82 लाख कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तय इस बोनस में प्रत्येक पात्र कर्मचारी को 6,908 का लाभ मिलेगा। सरकार इस योजना पर कुल 1,022 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस फैसले को कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले राहत और खुशियों की बड़ी सौगात माना जा रहा है।
उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं के लिए सौगात
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश की 1.86 करोड़ माताओं और बहनों को दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का भी ऐलान किया। इस योजना के लिए राज्य सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 1,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। सरकार का कहना है कि इस पहल से न केवल महिलाओं को आर्थिक राहत मिलेगी बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल को भी बढ़ावा मिलेगा।


















































