उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शुक्रवार को BJP के ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजन बीमारी से मौत होने की बात कह रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि राजेश कैंसर से पीड़ित थे. इससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की है. थाना लोहामंडी क्षेत्र के जगन्नाथपुरम में राजेश अग्रवाल की कोठी है. राजेश अग्रवाल पहले बसपा में थे. इसके बाद BJP में शामिल हुए थे. राजेश अग्रवाल आगरा की उत्तर विधानसभा सीट से 2 बार चुनाव भी लड़ चुके हैं.
परिवार में मचा कोहराम
BJP नेता राजेश अग्रवाल के 4 बच्चे हैं. इनमें 3 बेटी और 1 बेटा है. बता दें कि उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पत्नी, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि राजेश कई दिनों से बीमार चल रहे थे.
भाजपाइयों में दौड़ी शोक की लहर
BJP नेता राजेश अग्रवाल का लोहे का कारोबार है और रमेश चंद राजेश कुमार नाम से उनकी फर्म है. BJP नेता रीयल एस्टेट से भी जुड़े थे. उनकी मौत की खबर से भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम BJP के नेता उनके परिवार को ढांढस बंधाने आवास पर पहुंच रहे हैं.
Also Read: यूपी: सिपाही को गोली मारकर चौकी के पास फेंका शव, 21 जनवरी को होनी थी शादी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )