योगीराज में दहशतगर्द आये दहशत में, एनकाउंटर से बचने के लिए 50 हजार के इनामी बदमाश ने वीडियो जारी कर लगाई गुहार

योगी राज में उत्तर प्रदेश में आज दहशतगर्द भी दहशत में आ गए हैं. बागपत के एक बदमाश ने वीडियो जारी करते हुए पुलिस के मिशन एनकाउंटर से खुद को बचाने की गुहार लगाई है. उसने खुद को निर्दोष बताते हुए पहले 6 मिनट का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बदमाश ने जनता से उस वीडियो को शेयर करने की अपील की है, ताकि पुलिस उसका एनकाउंटर न कर दें.


वीडियो में बदमाश ने बताया है कि पुलिस ने उसके ऊपर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. हालांकि वह जेल काटकर अभी तीन-चार दिन पहले बाहर आया है. लेकिन उसे अब भी यूपी पुलिस द्वारा एनकाउंटर का खौफ सता रहा है. इसी खौफ के चलते बदमाश ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.


बदमाश का नाम अनिल है. वह नोएडा में हुई एटीएम लूट का आरोपी है. अनिल पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और बाद में उसे पकड़ लिया. लेकिन घटना में शामिल सुमित गुर्जर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था.


इस मामले में अनिल 15 महीने की जेल काटकर बाहर आ चुका है. ऐसे में उसे अब एनकाउंटर का खौफ सता रहा है. बदमाश ने खुद को निर्दोष बताते हुए बताया कि नोएडा में हुई लूट मामले में उसका कोई कसूर नहीं था. लेकिन पुलिस ने उसे बागपत के तीन अन्य बदमाशों के साथ आरोपी बनाते हुए एक को मार गिराया. जबकि उसे जेल भेज दिया था. बागपत जेल में 15 महीने के बाद आरोपी बेल पर बाहर आया है, जिसका मुकदमा अभी नोएडा कोर्ट में चल रहा है.


देखिये वायरल वीडियो


Also Read: मुलायम को पसंद नहीं थीं डिंपल, किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है अखिलेश-डिंपल की Love Story


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )