जिस लड़की के मर्डर केस में जेल में बंद था लड़का, जमानत पर निकला तो बाजार में घूमती मिली वही लड़की

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में एक लड़की के मर्डर केस में सजा काट कर जेल से बाहर निकले लड़के की नजर उस लड़की पर पड़ी जिसकी हत्या की सजा काट कर वह बाहर निकला था. जिसके बाद इसकी सूचना उसने पुलिस को दी. लड़के की सूचना पर पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. लड़की ने बताया- ‘मैं अपनी हत्या के मामले से बिल्कुल अनजान हूं. मैं घर से अपने प्रेमी के साथ शादी के लिए भागी थी’. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार का कहना है कि मेरी जानकारी में मामला आने के बाद कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया है. दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


Also Read: जौनपुर: अवैध स्लॉटर हाउस बंद कराने पर महिलाओं का फूटा गुस्सा, पुलिस पर पथराव कर बनाया बंधक


साल भर पहले गायब हुई थी लड़की, दूसरी लड़की के शव की हुई थी शिनाख्त

पूरा मामला बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र के तारापुर गांव का है. बताया जा रहा है कि लगभग एक साल पहले नेहा यादव नाम की लड़की गायब हो गई थी. जबकि उसके चप्पल और साइकिल बरामद हुई थी. इस पर परिजनों ने बताया था कि उनकी लड़की परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी. उसकी हत्या हुई है. इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक लड़की का शव भी थाना बदोसराय इलाके में बरामद किया था. जिसकी शिनाख्त परिजनों ने की थी और अपनी लड़की की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए अनिल यादव को नामजद किया था. अनिल यादव नेहा यादव की हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा था. क्योंकि नेहा यादव के परिजन समेत हजारों ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया था.


Also Read: कुशीनगर शराब कांड: सीएम योगी ने दिखायी सख्ती, अवैध शराब मामले से जुड़े हैं सफ़ेद पोश के तार- सूत्र


थाने में लड़की से चल रही है पूछताछ

मर्डर केस में जेल से जमानत पर निकले अनिल यादव ने बताया कि आज वह अपने भाई को परीक्षा दिलाने जा रहा था. तभी उसकी नजर उस लड़की पर पड़ी जिसकी हत्या के आरोप में वह जेल में बंद था. उसने बताया कि लड़की को देखकर मैंने अपने वकील से राय लेकर बाराबंकी पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरी जानकारी दी. सूचना के बाद पुलिस लड़की को जहांगीराबाद थाना इलाके से बरामद कर पूछताछ के लिए थाने लेकर आ गई. जहां उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.


Also Read: ससुर की गंदी हरकत का किया विरोध तो शौहर ने तीन तलाक देकर घर से निकाला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )