बिहार में योगी बोले- हम आरजेडी की तरह अपराधी नहीं पालते, वहीं पंहुचा देते हैं, जहाँ उनकी जगह होती

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार के पूर्णिया में कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमले बोले. उन्होंने कहा कि अब यूपी की तरफ आतंकी और अपराधी आंख उठाकर भी नहीं देखते हैं, क्योंकि हम आरजेडी की तरह आतंकियों और आपराधियों को पालते नहीं हैं. हम उनको वहां पहुंचा देते हैं, जहां उनकी जगह होती है. इस वजह से वो यूपी की तरफ देखते भी नहीं.


अपने भाषण के दौरान यूपी सीएम ने बिहार के लोगों को प्रयागराज कुंभ आने का निमंत्र्ण भी दिया. उन्होंने कुंभ की जमकर ब्रांडिंग की. यूपी सीएम ने कहा कि कुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं किसी को डरने की जरुरत नहीं है. इसी क्रम में उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर आतंकियों और अपराधियों को लेकर निशाना साधा.


योगी आदित्यनाथ ने कुंभ का निमंत्रण देते हुये कहा कि हमने वहां का नाम बदल दिया है. अब किसी को इलाहाबाद नहीं कहना पड़ेगा. प्रयागराज नाम कर दिया गया है. ऐसे ही फैजाबाद का नाम भी बदल कर अयोध्या कर दिया गया है. यूपी के सीएम ने कहा कि प्रयागराज में तीन नदियों का संगम माना जाता है, जहां पर गंगा और यमुना तो दिखती हैं, लेकिन सरस्वती को अदृश्य माना जाता है, लेकिन हमने प्रयागराज के किले के अंदर उस कूप को आम लोगों के लिए खोल दिया है, जो सरस्वती के नाम पर है और पिछले 450 साल से आम लोग उसका दर्शन नहीं कर सकते थे, लेकिन अब हमने सबके लिए खोला है. ऐसे ही अक्षयवट को भी आम जनता के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. अक्षयवट वो वृक्ष है, जिसको नष्ट करने की कोशिश अकबर समेत कई मुस्लिम शासकों ने की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका. अक्षयवट को मिटाने की कोशिश करनेवाले खुद मिट गये, लेकिन अक्षयवट अभी तक है.


Also Read: योगी सरकार ने बेटियों को दी ‘कन्या सुमंगला योजना’ की बड़ी सौगात, जानें क्या है यह योजना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )