जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की देश में चारों ओर निंदा हो रही है. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक पर युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी शहीद जवानों के पक्ष में उतर रहे हैं. वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश के बिजनौर से बेहद शर्मनाक मामला सामने आ रहा है. जहाँ मुस्लिम समाज के युवकों ने छुट्टी पर घर आये आर्मी के जवान पर पत्थरबाजी की वहीं जब उसने इस चीज का विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गयी.
दरअसल, स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम चंदापुर निवासी नितिन कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह कश्मीर के पुलवामा जिले में राजपूत रेजीमेंट की 19 बटालियन में तैनात है. फौजी नितिन द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर के मुताबिक़ वह 2 दिन पूर्व ही छुट्टी पर आया हुआ था. शनिवार देर रात वह अपने दोस्त की गाड़ी से बुढ़नपुर से गुजर रहा था कि गांव के ही मोहम्मद गुलशेर व मोहम्मद शमशेर पुत्र गण बंडी समेत 4 लोगों ने गाड़ी पर पत्थर मारकर उसका शीशा तोड़ दिया, वहीं जब उसने विरोध किया तो युवकों ने उस पर चाकू से वार कर दिया और उसके साथ मारपीट की.
गाँववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जवान का सीएचसी धामपुर में मेडिकल परीक्षण कराया गया. इस संबंध में एसीएमओ डॉ ए. के निगम ने बताया कि मामला गंभीर है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं फौजी नितिन कुमार ने पुलिस पर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई में देरी का आरोप लगाया है. फौजी कहना है कि उसकी तहरीर में धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत में हमला लिखा था लेकिन थानाध्यक्ष ने तहरीर बदलकर दूसरी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. हमले से परेशान होकर फौजी नितिन ने इस्तीफे की चेतावनी भी दी है.
Also Read: मऊ: पुलवामा हमले में शहीदों पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, मो. ओसामा गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )