ग्रेटर नोएडा: अदालत परिसर के भीतर वकीलों ने सिपाही को मारते-मारते फाड़ डाली वर्दी, अन्य पुलिसकर्मियों ने बचाया

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा जिले से वकीलों और सिपाही की मारपीट का मामला सामने आया है. जहां अदालत परिसर के अंदर ही वकीलों ने सिपाही को बुरी तरह से पीटा और उसकी वर्दी तक फाड़ डाली. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया.


दरअसल, ग्रेटर नोएडा की कासना कोतवाली के विपिन नाम के सिपाही से सूरजपुर स्थित अदालत परिसर में वकीलों ने गला दबाकर मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी. इस मामले में सिपाही की तहरीर के आधार पर सूरजपुर कोतवाली में अधिवक्ता सतीश कुमार, बिजेंद्र, नकुल व अन्य के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत विभिन्न धाराओं केस दर्ज किया गया है. पीड़ित सिपाही का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है.


Also Read: जालौन: छुट्टी पर घर आये सिपाही ने लगाई फांसी, झांसी में थी तैनाती


कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में सिपाही ने कहा है कि ‘वह कासना कोतवाली में तैनात है और सोमवार को पैरवी के संबंध में कोर्ट गया था. आरोप है कि सोमवार शाम लगभग 5 बजे कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ता सतीश ने एक वांछित अपराधी की रिपोर्ट के संबंध में अपशब्द का प्रयोग कर कहा कि रिपोर्ट कोर्ट में क्यों नहीं लाता है. सिपाही ने कहा कि वह रिपोर्ट कोर्ट में जमा कर चुका है. इसी बात को लेकर दोनों मेें विवाद हो गया’.


Also Read: मुरादाबाद: धर्म परिवर्तन के आरोप में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा, महिलाओं से की अभद्रता


सिपाही का आरोप है कि वकील ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिपाही से मारपीट शुरू कर दी, उसका गला दबाया गया और सिपाही की वर्दी फाड़ दी गयी. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी ने सिपाही को बचाया. सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिपाही को मेडिकल के लिए भेजा.


Also Read: बाराबंकी: डीसीएम और कार की भिड़ंत में महिला दारोगा की मौत


ग्रेटर नोएडा-प्रथम के सीओ श्वेताभ पांडे का कहना है कि ‘सिपाही से अदालत परिसर में अधिवक्ताओं ने मारपीट की और वर्दी फाड़ी. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी’.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )