फिर ‘एक बार मोदी सरकार’ के आसार, जानिए किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें: सर्वे

तीन दिन बाद लोकसभा के महापर्व में हिंदुस्तान का वोटर अपने हक का इस्तेमाल करेगा. हर हिंदुस्तानी ये तय करेगा कि कौन होगा प्रधानमंत्री. लेकिन, इस महापर्व से पहले सीएसडीएस-लोकनीति और भास्कर के प्री पोल सर्वे सामने आया है. जिसके मुताबिक फिर एक बार मोदी सरकार के आसार बताये जा रहे हैं. सर्वे में एनडीए को 263 से 283, यूपीए को 115 से 135 सीटें मिलने की बात कही जा रही है.


हालांकि भाजपा को 50-70 सीटों का नुकसान और कांग्रेस को 20-30 सीट का फायदा संभव है. एनडीए का वोट शेयर 4% तक घट और यूपीए का वोट शेयर 3% तक बढ़ सकता है. वोट शेयर बढ़ने के बावजूद कई सीटों पर विपक्ष के गठबंधन की वजह से भाजपा की सीटों में कमी आ रही है. एक साल में एनडीए की बढ़त में गैर-यूपीए दलों के वोट शेयर में आई गिरावट का योगदान रहा है.


सर्वे में एक रोचक तथ्य और निकलकर आया है. 40% भारतीय मानते हैं कि देश सही दिशा में है. लेकिन दक्षिणी राज्यों में स्थिति इससे उलट है. 45% लोग कहते हैं- देश गलत दिशा में जा रहा है. पहली बार के वोटर्स की पहली पसंद के रूप में प्रधानमंत्री मोदी (45%) उभरकर आए हैं.


जानकारी के लिए बता दें कि सर्वे 19 राज्यों में 24 से 31 मार्च के बीच किया गया. इसमें 101 लोकसभा क्षेत्रों की 101 विधानसभा सीटों के 10,010 लोगों ने भाग लिया. सर्वे में कुल 46% महिलाएं, 19% अनुसूचित जाति, 10% अनुसूचित जनजाति, 13% मुस्लिम, 2% ईसाई और 3% सिख मतदाता शामिल थे.


Also Read: सर्वे: यूपी में नहीं चलेगा महागठबंधन का जादू, इतनी सीटे पाएगी BJP


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )