देहरादून: सोशल मीडिया पर भगवान राम और लक्ष्मण को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक भीम आर्मी से जुड़ा बताया जा रहा है. भीम आर्मी के कुछ पदाधिकारी आरोपी युवक की पैरवी करने पुलिस थाने गए थे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और छोड़ने से साफ़ इंकार कर दिया.
जानें पूरा मामला
पूरा मामला देहरादून के कनखल इलाके का बताया जा रहा है. बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेश्वर ने पुलिस थाने पहुंचकर सूचना दी कि 13 अक्तूबर को सोनू नौटियाल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की जो कि बेहद अश्लील है. जिसमें भगवान राम और लक्ष्मण को आपत्तिजनक हालत में प्रस्तुत किया गया है.
बजरंग दल जिला संयोजक की शिकायत के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस टीम ने फेसबुक अकाउंट के संचालक सोनू नौटियाल को बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी. काफी खोजबीन के पता चला कि सोनू जियापोता गाँव का रहने वाला है तथा उसके पिता का नाम पूरन चंद्र है. पुलिस ने आरोपी सोनू के गाँव पहुंचकर धार्मिक उन्माद फ़ैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
इधर, सोनू की गिरफ्तारी के बाद भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने पुलिस थाने के चक्कर काटने शुरू कर दिए. सोनू की जमकर पैरवी की ‘गलती से पोस्ट हो गयी’ बात भी कही लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और आरोपी सोनू का चालान कर दिया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )