बीते दिनों में जहां देश भर से तलाक के कई सारे मामले सामने आ रहे है. वहीं, उत्तर प्रदेश में तीन तलाक से जुड़ी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ये मामला एटा का है. जहां शौहर ने बेगम के मायके से ससुराल पहुंचने पर मात्र 10 मिनट की देरी होने से कॉल करके तीन तलाक दे दिया. इसके बाद में बेगम की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला का शौहर हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता है. जहां पहुंचकर पुलिस मामले की जाँच करने की बात कह रही है.
ससुरालीजन करवा चुके है गर्भपात
एटा जिले के थाना नया गांव क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी समूल बेग़म को उसके पति अफ़रोज़ ने मायके से लौटने में 10 मिनट की देरी होने पर फ़ोन पर तलाक दे दिया था. पीड़ित महिला ने बताया कि इसके बाद भी वो अपनी ससुराल पहुंची थी, इस पर ससुरालियों ने उसे घर में नहीं घुसने दिया. जिसके बाद वो वापस अपने मायके लौट गई. महिला ने बताया कि ससुरालियों के उत्पीड़न से परेशान होकर उसका पिछली बार गर्भपात हो चुका है.
Also Read: आजमगढ़: दहेज़ नहीं मिला तो इन्टरनेट पर डाल दी बीवी की Nude फोटो, फिर WhatsApp पर तीन तलाक
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की
शौहर अफ़रोज़ द्वारा फ़ोन पर तलाक़ बोलने से आहत हुई महिला ने अपने शौहर समेत अन्य ससुरालियों के ख़िलाफ़ थाना नया गांव में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित महिला ने बताया कि मैं बीमार दादी को देखने के लिए आयी थी. मेरे शौहर ने मुझे 2 घंटे का समय दिया था. लेकिन मैं उनके द्वारा दिये गए समय से 10 मिनट लेट हो गई थी. इस बात पर ही उन्होंने फ़ोन पर तीन बार तलाक़ बोल दिया. नया गांव थाना प्रभारी राम सिंह मौर्य ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. जांच कर आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )