Video: ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटा, फिर बोला- ‘चचा पुलिस में हैं हमारे, जो भी करना है कर ले’

यातायात के नियमों को तोड़ने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हरियाणा के गुरुग्राम से आ रहा है. जहाँ  ट्रैफिक पुलिस के जवान को कार के बोनट पर घसीटने का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने जब ड्राइवर से गाड़ी के कागज दिखाने को कहा. लेकिन आरोपी युवक ने कागज दिखाने से मना कर दिया और कार के बोनट पर 200 मीटर तक ट्रैफिक पुलिस को घसीटता हुआ ले गया. इस दौरान आरोपी ने पुलिस से यह भी कहा, ‘उसके चचा पुलिस में हैं, जो भी करना है कर ले.’

 

Also Read: राहुल गाँधी ने उड़ाईं ‘ड्रोन’ नियमों की धज्जियाँ, क्या कांग्रेस अध्यक्ष को नहीं थी नियमों की जानकारी?

 

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और कार को भी सीज कर दिया है. सेक्टर-29 थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम करण कंठवाल है. वहीं  आरोपी ड्राइवर के खिलाफ ‘अटेम्प्ट टू मर्डर’ का मामला दर्ज किया गया है.

 

देखिये वायरल वीडियो

 

 

Also Read: भाजपा नेता का पीएम मोदी को पत्र- धर्मांतरण व अंधविश्वास विरोधी कठोर और प्रभावी कानून बनाने की मांग

 

जानकारी के अनुसार आरोपी ड्राइवर गलत दिशा में गाड़ी लेकर आ रहा था, जिसके चलते उससे रोककर गाड़ी के कागज मांगे गए थे. युवक ने कागज दिखाने से मना कर दिया और ट्रैफिक पुलिस के जवान को घसीटता हुआ ले गया. आरोपी युवक खुद दिल्ली का रहने वाला बता रहा है. यहीं नहीं आरोपी युवक खुद को पुलिस कर्मियों का रिश्तेदार भी बता रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

Also Read: जब सीएम हाउस में शिवराज के आखिरी भाषण के बाद फूट-फूटकर रोने लगी महिलाएँ, Video वायरल

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )