आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश के हर कोने से लेकर हर व्यक्ति तक देशभक्ति देखी जा सकती है. इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री साहिबा अपनी स्पीच पूरी नहीं पढ़ पाईं और उन्होंने कलेक्टर से उसे पढ़ने को कहा. महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ग्वालियर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक समारोह में स्पीच दे रही थीं.
वो लिखी हुई स्पीच पढ़ रही थीं, लेकिन उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ना रहा था. जब उन्हें लगा कि वो अपनी स्पीच अच्छे से नहीं पढ़ पा रही हैं तो उन्हें कहा कि कलेक्टर साहब पढ़ेंगे.
दरअसल, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ग्वालियर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक समारोह में स्पीच दे रही थीं. वहां कंपू स्थित एस.ए.एफ ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में वे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई. झंडा वंदन के बाद इमरती देवी ने सीएम का संदेश वाचन शुरु किया तो उनको पढ़ने में बड़ी कठिनाइयां हुई. थोड़ी ही देर के बाद इमरती ने सीएम का संदेश वाचन पढ़ना बंद कर दिया और बाकी संदेश कलेक्टर से पढ़ाया.
पूरा संदेश न पढ़ पाने को लेकर इमरती देवी से बात की गई तो उन्होने कहा, ‘दो दिन से मेरी तबीयत खराब है, आप जाकर गुलाटी डॉक्टर से पूछिए.’
देखिये मंत्री जी का वीडियो
वहीं जब मंत्री इमरती देवी से सवाल किया गया कि 4 लाइन जो आपने पढ़ी है उसमें भी उच्चारण की 8 गलतियां हैं, तो इमरती देवी ने जवाब दिया, ‘चलो हो जाती है कभी-कभी.. कलेक्टर साहब ने तो सही पढ़ दिया.’
Also Read: यूपी: गणतंत्र दिवस पर PWD विभाग ने फहराया उल्टा तिरंगा, मचा हड़कंप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )