हनी सिंह के फैंस उनके गाने उर्वशी का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. अब ये गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में शहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी का गजब का स्वैग देखने को मिल रहा है, हालांकि इस गाने में भी हनी सिंह कहीं नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन उनका यो यो हनी सिंह गाने में सुनने को मिल रहा है. इस पार्टी सॉन्ग में शाहिद का अंदाज बेहद कूल दिखाई दे रहा है. काफी समय बाद हनी सिंह का कोई गाना रिलीज हुआ है और तय है कि ये गाना यू ट्यूब पर धमाल मचाएगा.
देखिये Youtube Video…

बता दें ये गाना प्रभु देवा और नगमा की फिल्म हमसे है मुकाबला का रीक्रिएट वर्जन है. हनी सिंह ने इस गाने को रीक्रिएट किया है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक डान्स म्यूजिक डाला गया है. इस गाने को संजय शेट्टी ने कोरियोग्राफ किया है और गिफ्टी ने इसका डायरेक्शन किया है. शाहिद कपूर ने इससे पहले इस गाना का टीजर रिलीज दिया था और साथ ही लिखा का कि टेक इट ईजी उर्वशी. ये एक पार्टी सॉन्ग है और जमकर धमाल मचाने वाला है.
Also Read: ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग के दौरान क्या होता था अमिताभ बच्चन के साथ जानिए पूरा मामला

Also Read: Bigg Boss 12: भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन का kissing वीडियो वायरल
आपको बता दें कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर जल्द ही तेलुगू सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी के रिमेक में दिखाई देंगे. अक्टूबर के अंत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. इस फिल्म में शाहिद का अलग अंदाज देखने को मिलेगा. पहली बार सिल्वरस्क्रीन पर शाहिद और कियारा की जोड़ी देखने को मिलेगी इस गाने में तो दोनों कमाल के लग रहे हैं तो उम्मीद है फिल्म में भी दर्शकों को इनकी जोड़ी पसंद आएगी. बता दें इस फिल्म में पहले कियारा की जगह तारा सुतारिया शाहिद के साथ रोमांस करने वाली थीं लेकिन बात कुछ बन नहीं पाई और कियारा के हाथ ये प्रजेक्ट लग गया.
Also Read: हैरी पॉटर की तीनों सीरीज में युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने किया था ये काम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































