जहाँ एक तरफ पूरा देश वीर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की हिंदुस्तान वापसी के लिए आँखे जमायें रखा है, पुरे देश में अभिनंदन के लिए दुवाएं हो रहीं हैं वहीं राजस्थान के जयपुर से फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आ रहा है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक़ आरोपी युवक का नाम मोहम्मद तौसीफ अजहर बताया जा रहा है. युवक ने विंग कमांडर अभिनन्दन और पीएम नरेंद्र मोदी से जुडी एक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी की, जिसकी लोगों ने पुलिस से शिकायत की तो वहीं पुलिस ने बिना देरी किये आरोपी तौसीफ अजहर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही आरोपी युवक की फेसबुक आईडी को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट खंगाल रही है.

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तौसिफ अजहर ने विंग कमांडर के पाकिस्तान से जिंदा नहीं आने पर जश्न मनाने की बात सोशल मीडिया पर लिखी थी. उसके कमेंट को लेकर कई लोगों ने उसके खिलाफ जन भावनाओं को भड़काने व देशद्रोह समेत कई धाराओं में शिकायत दी है. उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि तौसिफ डिजीटल मीडिया में काम करता है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )