झारखंड: चंदनकियारी प्रखंड के नौडीहा गाव में गुरुवार को गोमांस के साथ एक तस्कर को ग्रामीणों ने धर दबोचा. गोमांस को ऑटो से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. आरोपित को ऑटो समेत ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
दनकियारी प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराना बाजार और पास के नौडीहा गांव में छापामारी कर पुलिस ने गुरुवार को भारी मात्रा में गोमांस व खाल बरामद किया. इस सिलसिले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मदरसा के मौलाना महामदुल्लाह काजी, तजमूल काजी व दो ऑटो चालक अब्दुल रहीम व शेख सागीर शामिल हैं. दो ऑटो से 15 बोरों में बंद गाय की 80 खालें बरामद की गईं हैं. घटना के बाद से बाजार व नौडीहा गांव में तनाव है.
घटना गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे की है. चंदनकियारी पुराना बाजार में दाे ऑटो जा रहे थे. ऑटो से आ रही दुर्गंध से ग्रामीणों को शक हुआ और उनलोगों ने ऑटो को रुकने का इशारा किया. लेकिन, चालक ऑटो की गति तेज कर भागने लगे. ग्रामीणों ने दौड़ाकर दोनों ऑटो को पकड़ लिया और चालकों की जमकर धुनाई की.
ऑटो पर बोरों में भरकर गाय की खालें रखी हुईं थीं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंदनकियारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों चालकोें अब्दुल रहीम और शेख सागीर को गिरफ्तार कर लिया और ऑटो को जब्त कर थाना ले गई.
पकड़े गए दोनों चालकों ने गहन पूछताछ में ऑटो में गाय की खाल होने की बात कबूली उन्होंने बताया कि उक्त खाल को चंदनकियारी के नौडीहा की काजी बस्ती स्थित मदरसा से लेकर वे लोग पश्चिम बंगाल के पाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकड़ा ले जा रहे थे.
ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद प्रशासन की टीम सबसे पहले नौडीहा स्थित मदरसा पहुंची. लेकिन पुलिस के आने से पहले ही पूरा मदरसा खाली हो चुका था. मदरसा से निकलकर एसडीओ व डीएसपी ने पुलिस बल के साथ गांव में एक-एक घर की तलाशी शुरू की. इस दौरान काफी मात्रा में गोमांस व खाल बरामद किए गए। वहीं मदरसा के मौलाना महामदुल्लाह काजी के घर के सामने प्रतिबंधित पशु के काटने के साक्ष्य के साथ उसके अवशेष मिले. इसके बाद मौलाना महामदुल्लाह काजी व तजमूल काजी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा.
Also Read: राजस्थान: अलवर में गोमांस के पैकेट बनाता परिवार गिरफ्तार, 40 किलो गोमांस बरामद
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )