Video: जब लंगूर ने चलाई यात्रियों से भरी बस, ड्राइवर की लग गयी क्लास

आपने लंगूर को एक डाल से दूसरी डाल कूदते-फांदते तो देखा होगा लेकिन क्या आपने एक लंगूर को कभी बस चलाते देखा है? अगर नहीं, देखा है तो हम आपको दिखाते हैं.

 

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लंगूर बस की स्टेयरिंग पकड़कर बस चलाता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को लोगों ने जमकर शेयर किया वहीँ बस ड्राईवर के लिए यह काफी महंगा साबित हुआ. लापरवाही के आरोप में ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है.

 

 

स्टेयरिंग पर बैठकर लंगूर चलाने लगा बस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस बस का वीडियो वायरल हो रहा है. वो कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कोर्पोरेशन (KSRTC) की है. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि बस ड्राइवर लंगूर को स्टेयरिंग व्हील पर बिठाकर बस चलवा रहा है. वीडियो में ड्राइवर की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है. यहां तक कि बस ड्राइवर ने स्टेयरिंग कंट्रोल भी लंगूर के हाथ सौंप दी.

 

यात्री ने रिकॉर्ड कर वीडियो किया वायरल

जानकारी के अनुसार यह वीडियो 1 अक्टूबर का बताया जा रहा है. यह वीडियो एक यात्री के द्वारा रिकॉर्ड किया गया जिसमें ड्राइवर द्वारा लंगूर को स्टेयरिंग पकड़ाकर मुस्कुराता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां लंगूर स्टेयरिंग व्हील को घुमा रहा है.

 

लापरवाही के आरोप में ड्राइवर सस्पेंड

वीडियो वायरल होते ही कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कोर्पोरेशन ने पूरे मामले में ड्राइवर को लापरवाही का दोषी मानते हुए बस ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है. बस ड्राइवर का नाम प्रकाश बताया जा रहा है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )