आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश के हर कोने से लेकर हर व्यक्ति तक देशभक्ति देखी जा सकती है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से देश की आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगे के अपमान का मामला सामने आ रहा है.
Also Read: सिर्फ बछिया जन्में गाय, इसके लिए 50 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार
यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से स्थित पीडब्लूडी विभाग से जुड़ा हुआ है. जहाँ 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्मचारियों की मौजूदगी में अभियंताओं ने उल्टा तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया. जैसे ही अधिकारियों को अपनी भूल का अहसास हुआ उसमें हडकंप मच गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी लोगों द्वारा ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी चुकी थी.
वहीं मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने तत्काल पीडब्लूडी अधिकरियों को इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है.
Also Read: मदरसे में ‘सारे जहाँ से अच्छा’ का अलग अंदाज, आप भी देखिये
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )