लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर से शौचालय निर्माण में बड़े स्तर पर घपलेबाजी सामने आ रही है. ये हम इसलिए कह रहे क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स हाथों से बिस्किट की तरह ईंटों को तोड़ता नजर आ रहा है. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता कि शख्स अपने नरम हाथों से किस तरह बड़े आराम से एक-एक करके ईंटों को तोड़ता जा रहा. वीडियो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शौचालय निर्माण में कितने बड़े स्तर की घपलेबाजी हुई है. जानकारी के मुताबिक़ यह वीडियो निघासन ब्लॉक सरपतहा गाँव का है.
Also Read: तो क्या योगी की जगह RSS को कामकाज की रिपोर्ट दे रहे हैं यूपी के मंत्री, वायरल पत्र से मचा बवाल
वहीं जब www.breakingtube.com ने गाँव के लोगों से संपर्क किया तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया. गाँववालों के अनुसार ठेके पर निर्माण पर हो रहे इन शौचालयों में ग्राम प्रधान बड़े अधिकारियों से मिलकर कमीशन खा रहा है. गाँववालों ने बताया कि वे खुद पैसे लेकर अपना शौचालय बनाना चाहते थे लेकिन प्रधान ने पैसा देने से साफ़ इंकार कर दिया और कहा वो खुद अपने ठेकेदारों से शौचालय निर्माण करवाएगा. गाँव वालों ने बताया कि जिन लोगों के शौचालय बनाये गए थे वे गिर चुके हैं, और अब वे खेतों में शौच जाने के लिए मजबूर हैं.
बता दें, यह कोई पहली घटना नहीं है प्रदेश भर से शौचालय निर्माण में धांधली की कई खबरे सामने आई हैं, जिसमें बड़े स्तर पर कमीशनखोरी हुई है. सरकार प्रदेश को ओडीएफ (सौच से मुक्त) बनाने के लिए शौचालयों का निर्माण करवा रही है. अधिकारी बड़े स्तर पर सरकार की इस योजना को पलीता लगाते दिख रहे हैं. सरकार के इस बड़े प्रोजेक्ट की जमीनी हकीकत यही है कि शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है.
Also Read: बुक्कल नवाब पर बोले सुनील बंसल, अल्पसंख्यकों को जोडऩे के बजाए कुछ लोग सत्ता सुख ले रहे हैं
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )