राहुल की हिंदुत्व वाली राह पर निकले राजबब्बर, यूपी कांग्रेस कार्यालय में किया कन्या पूजन

2019 आम चुनाव नजदीक आते-आते देश में धर्म और मंदिर की राजनीति जोरों पर है. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं उन्ही की राह उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने भी पकड़ ली है. दरअसल कांग्रेस यह पूरी कवायद अपनी नरम हिन्दू की छवि बनाने के लिए कर रही है. इसके लिए कांग्रेस हर टोटका आजमा रही है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के लखनऊ में देखने को मिला.

 

कांग्रेस कार्यालय में देवी जी के मन्त्रों की गूँज और कन्या पूजन जैसा आयोजन देखने को मिले तो यह हर किसी को हैरान कर देने वाला होगा. बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने पार्टी की नरम हिंदुत्व छवि बनाओं अभियान के तहत कन्या पूजन किया और फलाहार कराया.

 

मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर राज बब्बर ने बताया कुछ तत्व कांग्रेस को वर्ग विशेष तक सीमित करने की साजिश में जुटे हैं. हमनें उनके इस दुष्प्रचार को बेअसर करने के लिए इस कार्यक्रम को खासतौर से प्रचारित कराया गया है. उन्होंने बताया कि हमारे दफ्तर में ऐसे आयोजन हर साल होते रहते हैं. ईद और होली पर भेंट का आयोजन किया जाता है वहीं दीपावली पर रौशनी कर मिठाई बांटी जाती है, क्रिसमस पर केक काटने की हमारे यहां परम्परा है.

 

बता दें, राहुल गाँधी कांग्रेस की एक नरम हिन्दू की छवि बनाने के लिए काफी समय से प्रयासरत हैं. गुजरात चुनाव हो या कर्नाटक वो मंदिर-मंदिर घूमकर पार्टी की छवि की सुधारने की कवायद करते दिखे. अभी हाल में ही राहुल गाँधी कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए थे तथा अपने को एक बड़ा शिव भक्त भी बताया था.

 

Also Read: यदि जयाप्रदा ने #MeToo कह दिया तो आजम खान सीधा जेल जायेंगे: अमर सिंह

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )