मुजफ्फरनगर: नशीली चाय पिलाकर हिन्दू युवक को जबरन बनाया मुस्लिम, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर से धर्मपरिवर्तन का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ एक हिन्दू युवक को नशीली चाय पिलाकर जबरन उसका धर्मपरिवर्तन कराया गया. युवक ने मुस्लिम समुदाय के 6 युवकों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

 

जानें पूरा मामला

पूरा मामला हुसैनपुर बोपाड़ा का है. जहां पीड़ित युवक रवि कश्यप ने मीडिया को बताया कि वह नाई की दुकान करता है. पिछले 5 वर्षों से वह अपने गांव के ठेकेदार यूसुफ के साथ बंगलुरू में नाई का कार्य कर रहा था. उसके साथ आमिर, जाकिर, आरिफ पुत्रगण नदीम, नफीस, आसिफ पुत्र यूसुफ निवासी बोपाड़ा भी काम करते हैं.

 

नशीली चाय पिलाकर कराया धर्म परिवर्तन 

पीड़ित रवि ने बताया कि एक फरवरी को वह घर आया था तभी उसे उसे आरोपियों ने घर पर बुलाया व नशीली चाय पिलाई. इससे वह बेहोश हो गया. जब उसे होश आया तो उसने अपने आपको गांव के एक मदरसे में पाया. वहां उसे मौलाना ने बताया गया कि उसका उपचार किया जा रहा है. और मौलाना समेत सभी लोगों ने उसपर धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया. इसके बाद उसे मुजफ्फरनगर में एक अज्ञात मकान में 5 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया. कुछ कोरे कागज पर उसका अंगूठा लगवाकर हस्ताक्षर भी कराए.

 

रवि कश्यप को बनाया आस मोहम्मद

रवि ने बताया मुजफ्फरनगर से आने वह वापस बंगलूरू चला गया, जहां करीब एक माह पूर्व एक दिन आरोपी युवकों ने उसे बताया कि अब उसका धर्म परिवर्तन हो चुुका है और अब अबसे उसका नाम आस मोहम्मद है. पीड़ित के अनुसार यह जानकारी मिलते ही वह बंगलूरू से घर लौट आया, जिसके बाद उसने शनिवार को थाने पहुंचकर धर्म परिवर्तन नहीं करने की बात कहते हुए आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी.

 

Also Read: खुद को हिन्दू बताकर महिला ने की शादी, जबरन गोमांस खिलाकर युवक पर बनाया धर्मपरिवर्तन का दबाव

 

विरोध करने पर दी मारने की धमकी 

रवि के अनुसार आरोपियों ने उसे विदेश भेजने व शादी कराने का लालच दिया. वहीँ जब उसने इन सबका का विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गयी.

 

Also Read: जौनपुर: जबरन धर्मांतरण कराकर किया गैंगरेप, आरोपी युवक गिरफ्तार

 

पीड़ित रवि कश्यप ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )