मुजफ्फरनगर के पुरबालियान गांव में बच्चों के बीच खेलने के दौरान हुए मामूली विवाद पर बखेड़ा खड़ा हो गया. समुदाय विशेष के लोगों ने धारदार हथियार और लाठी डंडों से दूसरे पक्ष के लोगों के घरों पर हमला कर दिया तथा घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ की. जानकारी के मुताबिक, बीच-बचाव के लिए मौके पर आई पुलिस को भी लोगों ने नहीं छोड़ा. गांव में तनाव के बाद भारी फोर्स बल और पीएसी को तैनात कर दिया है.
जानें पूरा मामला
सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी सुमित पाल और लीहलू पुत्र मांगा के बच्चों के बीच ईद से एक दिन पूर्व खेलने के दौरान विवाद हो गया था. इसमें समुदाय विशेष के लोगों ने सुमित के घर पर हमला कर न केवल परिजनों से मारपीट की थी, बल्कि उसकी बहन से भी छेड़छाड़ भी की थी. शुक्रवार शाम करीब पांच बजे मंसूरपुर थाने के एसआई ओमप्रकाश वादी इस मामले में सुमित के बयान दर्ज करने उसके घर में मौजूद थे. इसी दौरान कार में समुदाय विशेष के छह-सात युवक वहां पहुंचे और अकारण गाली-गलौच करने लगे. लोगों ने उन्हें रोका तो उन्होंने साथियों को फोन कर दिया. चंद मिनटों बाद ही दर्जनों हमलावर लाठी-डंडे, धारदार हथियार व अवैध असलाह लेकर सुमित के घर पहुंच गए और परिजनों पर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद एसआई ओमप्रकाश ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी हाथापाई की गई. पूर्व प्रधान संतोष पाल के घर पर भी हमला किया गया. महिलाओं, बच्चों व युवतियों को भी नहीं बख्शते हुए उनके साथ भी मारपीट व बदसलूकी की गई.
पीड़ित पक्ष ने 12 लोगों को नामजद करते हुए 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. शुक्रवार (24 अगस्त) को दोबारा हुई इस घटना के बाद एसपी सिटी ओमवीर सिंह मामले को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )