जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 42 जवानों की शहादत के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में CRPF ने लिखा है- WE WILL NOT FORGET, WE WILL NOT FORGIVE मतलब कि न भूलेंगे और न माफ करेंगे. CRPF के ट्विटर अकाउंट पर किये ट्वीट कहा गया है- ‘हम न भूलेंगे, न माफ करेंगे. हम पुलवामा हमले के अपने शहीदों को नमन करते हैं और शहीद भाइयों के परिजनों के साथ हैं. इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा’.
Also Read: Video: जब गृहमंत्री ने शहीदों को दिया कंधा, गूंजे ‘वीर जवान अमर रहें’ के नारे
आतंकियों ने CRPF की बस को बनाया निशाना
बीते गुरुवार को दोपहर के 03:37 बजे आईईडी (IED) विस्फोट से CRPF जवानों के काफिले की बस को निशाना बनाया गया. इस हमले में 42 CRPF के जवान शहीद हो गये. बता दें कि पुलवामा के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में CRPF के काफिले पर आतंकियों ने आईईडी से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की.
Also Read: पुलवामा: जवानों की शहादत पर AMU के छात्र बसीम हिलाल ने ट्वीट कर जताई थी खुशी, पुलिस ने दर्ज की FIR
पूरा विपक्ष, देश और सरकार के साथ खड़ा है: राहुल गांधी
पुलवामा हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस देश को कोई भी शक्ति ना तोड़ नहीं सकती और ना ही बांट नहीं सकती है. राहुल ने कहा कि पूरा का पूरा विपक्ष, देश और सरकार के साथ खड़ा है. आतंकवाद देश को बांटने, तोड़ने की कोशिश करता है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये बहुत भयावह त्रासदी है. आतंकवाद का एक ही मकसद होता है कि देश को बांटा जाए. हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ इस प्रकार की हिंसा बेहद घृणित है.
पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक
पुलवामा हमले की इस घटना के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘लोगों का खून खौल रहा है और यह मैं समझ रहा हूं. हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है’. पुलवामा हमले में मारे गए CRPF जवानों के प्रति पीएम मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आज देश का खून खौल रहा है. इसके लिए दोषियों को बड़ी कीमत चुकानी होगी.
Also Read: पुलवामा: जवानों की शहादत पर AMU के छात्र बसीम हिलाल ने ट्वीट कर जताई थी खुशी, पुलिस ने दर्ज की FIR
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )