शामली: बेटियों की शादी के लिए पिता बन गया दारोगा, रिश्ता ढूढ़ रहा था कि..

यूपी के शामली से एक फर्जी दारोगा की गिरफ़्तारी का मामला सामने आया है. पकड़े गए युवक के पास से 5 हजार रुपये, मोबाइल और पुलिस की वर्दी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.


Also Read: Audio: महिला से छेड़छाड़ और बदसलूकी के आरोपी से सिपाही ने मांगी घूस, बोला- 12 हजार रुपए दे दो, धाराएं कम करा दूंगा


पुलिस पूछताछ में फर्जी दारोगा ने बताया कि उसका नाम शिवकुमार, निवासी गांव माछरा थाना किठौर जिला मेरठ का रहने वाला है. उसने बताया कि उसकी घर की स्थिति ठीक नही हैं. उसकी शादी के लायक दो बेटियां हैं जिसकी उसे चिंता सताया करती है. उसका मानना था ऐसे बेटियों की शादी के लिए उससे दहेज़ नहीं माँगा जायेगा और अच्छे घरों में उसकी बेटियों की शादी हो जाएगी, इसी वजह से उसने ये कदम उठाया.


Also Read: कानपुर: मीट लेकर सिपाही बोला- बोला बाकी 140 रुपये बाद में दूंगा, भड़के दुकानवाले ने खींच कर मारा डंडा


शनिवार को सीओ राजेश तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि फर्जी दारोगा ने मेरठ से वर्दी खरीदी और उसे पहनकर वो दारोगा बनकर लोगों से वसूली करने लगा. पुलिस ने आरोपी के पास से पांच हजार की नगदी, एक मोबाइल, व पुलिस वर्दी दो स्टार सहित बरामद करके उसका चलान कर दिया है.


Also Read: आगरा: यूपी पुलिस के सिपाही पर लगा छात्र से मारपीट का आरोप, केस दर्ज


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )