इन दिनों देश में चल रही राम मंदिर पर बहस में भगवान श्री राम को मंदिर मिलेगा या नहीं ये तो वक्त ही बतायेगा लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भगवान श्री राम को एक भक्त मिल गया है. इस भक्त का दावा है कि इसे सपने में भगवान श्री राम दिखते हैं. इसकी यह राम भक्ति ही है कि जो इसने मुस्लिम धर्म से हिन्दू धर्म अपनाने का फैसला किया है.
दरअसल, यूपी के शामली जिले के हरेन्द्रनगर निवासी मोहम्मद शहजाद पर श्री राम भक्ति का खुमार ऐसा चढ़ा कि धर्म परिवर्तन कर संजू राणा हो गया. साथ ही उसके बेटे ने भी हिन्दू धर्म अपना लिया. शहजाद ने धर्म परिवर्तन को लेकर जिलाधिकारी को शपथ पत्र भी सौंपा हैं. जिसमें उसने हिन्दू रीति रिवाजों से पूजा-पाठ करने की अनुमति देने की गुहार लगाई है.
Also Read: आगरा: पीएम, सीएम और हिन्दू धर्म के लिए फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार
जिलाधिकारी को सौंपे गए इस पत्र में शहजाद ने बताया कि उसके पूर्वज सदियों पहले हिन्दू ही थे ,जिन्हें कुछ लोगों ने डरा-धमकाकर मुस्लिम बना दिया था. इसके बाद भी उसकी आस्था हिंदू धर्म में कम नहीं हुई. अब उसने बिना किसी भी दबाव तथा जोर जबरदती के इस्लाम धर्म को त्यागकर दुबारा हिंदू धर्म को अपना लिया है. उसने बताया कि रात उसने सपने में भगवान श्रीराम का विराट स्वरूप देखा, इसके बाद से ही हिंदू धर्म में वापसी का मन बना लिया. इसके बाद उसने अपना नाम संजू राणा तथा बेटे मोहम्मद समर का नाम शेखर राणा रख दिया है.
Also Read: आगरा: हिन्दू धर्म निंदा और लालच देकर मिशनरी करा रही थी धर्म परिवर्तन, 7 गिरफ्तार
संजू बने शहजाद का कहना है कि वह दीवाली में लक्ष्मी-गणेश की पूजा पूरे विधि-विधान से करेंगे. संजू ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान शिव व श्रीराम के नारे लगा भी लगाए.
Also Read: प्रयागराज: UP STF के छापे में 5 अंतर्राज्यीय गोतस्कर गिरफ्तार, 18 क्विंटल गोमांस बरामद
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )