बिहार के सीवान जिले में तिरंगे के अपमान करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार घटना सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव की बताई जा रही है. गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद साजिद बताया जा रहा है जो कि जसौली स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
दरअसल मोहम्मद साजिद की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी इस तस्वीर में साजिद तिरंगे के ऊपर पैर रखकर खड़ा दिखाई दे रहा है इतना ही नहीं उसने अपने शरीर पर पाकिस्तानी झंडे को पहन रखा है साथ ही उसके दाहिने हाथ में एक तमंचा भी नजर आ रहा है.
इस तस्वीर को देखने के बाद सीवान पुलिस हरकत में आ गई और सीवान एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर पुलिस ने जसौली गांव में छापेमारी करते हुए मोहम्मद साजिद को उसके ननिहाल से गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को नगर थाने में प्रेसवार्ता कर एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पुलिस तस्वीर की जांच कर रही है और गिरफ्तार साजिद से पूछताछ की जा रही है.