मोदी सरकार ने मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया: योगेन्द्र यादव

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. यहां तक कि मुसलमानों के उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. योगेन्द्र यादव ने यह बातें मंगलवार को  अपनी पार्टी की स्थापना के दो वर्ष पूरे होने पर बुलाई गई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहीं.

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तिलिस्म टूट रहा है. देश आज एक अभूतपूर्व संकट के दौर से गुजर रहा है. वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. आज भारत के स्वधर्म को खतरा है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि धर्म को नागरिकता के तौर पर शामिल किया जा रहा है. मोदी सरकार देश में एक बार फिर “टू नेशन थ्योरी” को थोपना चाहती है. योगेन्द्र यादव मंगलवार को पार्टी की स्थापना के दो वर्ष पूरे होने पर बुलाई गई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बोल रहे थे. आईटीओ के निकट राजा राम मोहन राय मेमोरियल हाल में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश भर से सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

 

लोकसभा चुनाव से पहले हो रही इस बैठक में स्वराज इंडिया की राष्ट्रीय परिषद ने राजनैतिक प्रस्ताव पारित करते हुए देश में आज गणतंत्र का संकट, चुनाव की चुनौती और स्वराज इंडिया की जिम्मेदारी, आदि विषयों पर चर्चा की. यादव ने कहा, मोदी सरकार निकम्मी साबित हुई है. इस सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया. स्वराज इंडिया को यह सुनिश्चित करना होगा कि आने वाला लोकसभा चुनाव देश के वास्तविक मुद्दों पर लड़ा जाए. आगामी छह माह में अगर किसानों और नौजवानो को आंदोलन की धारा से नहीं जोड़ा गया तो देश में हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर साम्प्रदायिक दंगे होंगे.

 

Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली दी आरोपी सिपाही के हर झूठ की पोल

 

उन्होंने कहा कि आज भारतीय गणतंत्र को सत्ता के केंद्र में बैठे लोगों से खतरा है. केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों से देश का आम आदमी त्रस्त है. विकास का मॉडल चंद घरानों की तिजोरी भरने के मकसद को लेकर तैयार किया जा रहा है. मीडिया खौफ के साये में काम कर रहा है. न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर जो हमला हो रहा है, वह इमरजेंसी के दौर में भी नहीं हुआ था. मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया गया है. देश में पिछले चार साल के दौरान या तो लांचिंग हुई है या लिंचिंग हुई है.

 

Also Read: अब योगी के ही मंत्री ने उठाए एनकाउंटर पर सवाल, बोले- पैसे लेकर एनकाउंटर करती है पुलिस

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )