लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से दो दिन पहले सामने आया अंग्रेजी न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ और वीएमआर का सर्वे बीजेपी के लिए अच्छे संकेत दे रहा है. इस सर्वे के मुताबिक, नैशनल डेमोक्रैटिक अलायंस (एनडीए) को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. सर्वे की मानें तो देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से 279 सीटें एनडीए के खाते में जा सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को 149 सीटें और अन्य दलों को 115 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
टाइम्स नाउ की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक यूपी में भले ही महागठबंधन अपनी ताकत दिखाने का दावा कर रहा हो लेकिन यहां उसका जादू चलता दिखाई नहीं दे रहा है. महागठबंधन को एक बड़ा झटका लगने के आसार बताये जा रहे हैं.
सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को महागठबंधन के बावजूद फायदा होता दिखाई दे रहा है. बीजेपी को यूपी में 50 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है जबकि महागठबंधन के खाते में 27 सीटें जा सकती है. ये सर्वे भाजपा और कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी होने के बाद आया है. सर्वे में 77 सीटों के बारे में जनता का साफ रुख दिखाई देता है. लेकिन तीन सीट अभी भी किसके खाते में जाएगी ये कहना मुश्किल है. कहा जाता है कि देश की सत्ता उसी पार्टी के हाथ में होती जिसे यूपी का साथ मिलता है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )