UP: लगातार बैंक की धमकी से परेशान किसान की हार्टअटैक से मौत

उत्तर प्रदेश में किसानों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक नए मामलें में परेशान किसान की सदमे में मौत हो गई. ख़बरों के अनुसार लोन की आरसी कटने के बाद किसान को बैंक लगातार जेल भेजने की धमकी दे रहा था. किसान के परिजनों का आरोप है की बैंक के अफसरों के धमकाने से उसके पिता की हार्टअटैक से मौत हुई है. परिवार ने इसकी शिकायत कैंट पुलिस से की है.

 

Also Read: कमलनाथ ने दिया किसानों को धोखा, 90 हजार किसानों की नहीं होगी कर्जमाफी

कैंट के जगतपुर निवासी सत्यपाल सिंह ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सिविल लाइंस और बड़ौदा ग्रामीण बैंक क्यारा से लोन लिया था. शुरू में कई किस्तें चुकाने के बाद सत्यपाल किस्तें जमा नहीं कर पाएं जिसके कारण वो चिंतित रहने लगे. खबरों के अनुसार लोन जमा न कर पाने के कारण यूनियन बैंक ने उनकी 26 नवंबर को आरसी काट दी थी. जिसके बाद अमीन और बैंक के कर्मचारी उन्हें लोन जमा कराने की बात कहते हुए धमका रहे थे.

 

ट्रैक्टर बेचने का बनाया जा रहा था दबाव

 

19 नवंबर को बैंक की टीम सत्यपाल के घर पहुंच कर उसे पकड़ लिया जिसके बाद सत्यपाल से हजार रुपये लेकर छोड़ दिया. लेकिन इसके बाद भी लगातार उनपर ट्रैक्टर बेचने का दबाव बनाते हुए धमकाया जा रहा था. 21 दिसंबर की रात उनकी तबीयत बिगड़ गई और जब परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे तब उनकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है की दोनों बैंक उनके पिता के मौत का कारण है.

 

Also Read: असम के बाद अब ओडिशा और झारखंड की सरकारों ने किसानों के लिए किए बड़े ऐलान

पूरे मामले पर एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. परिजनों के अनुसार सत्यपाल ने खेती के लिए दोनों बैंकों से जो लोन लिया था उसमें से सात लाख रुपये चुकाना बाकी रह गया था. बीते कुछ महीनों से सत्यपाल ने बैंक कि किश्ते जमा करना भी बंद कर दिया था. इसके बाद से बैंकों के कर्मचारी उन्हें लगातार धमका रहे थे.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )