नाराज सहयोगियों को मंत्रिमंडल विस्तार से मनायेगी बीजेपी, अपने कोटे के 6 मंत्रियों को हटाएगी योगी सरकार

लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के लिए बीजेपी एनडीए को एकजुट रखने के लिए जुट गयी है. नाराज सहयोगी दल सुभासपा और अपना दल को साधने के लिए योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल कर इन्हें जगह मिल सकती है. सूत्रों के हवाले से यह भी बात सामने निकलकर आई है कि मंत्रिमंडल में बदलाव के लिए बीजेपी अपने कोटे के 6 मंत्रियों को हटा सकती है. हटाए जाने वाले मंत्रियों की लिस्ट एक महीने से तैयार है.


बता दें कि योगी मंत्रीमंडल में विस्तार की बात पिछले काफी महीनें से कही जा रही है, लेकिन किन्हीं कारणों से यह स्थगित होती आई है. लेकिन अब यह काम जल्द हो सकता है. लेकिन विस्तार के समय को लेकर बीजेपी फ़िलहाल असमंजस में है. बीजेपी यह तय नहीं कर पा रही है कि यह काम लोकसभा चुनाव से पहले करना है या बाद में. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले दोनों सहयोगियों की नाराजगी दूर करने की तैयारी की जा रही है.


मालूम हो कि अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बीजेपी पर उपेक्षा का आरोप लगाती आई है. ओमप्रकाश राजभर आरक्षण में बंटवारे के लिए सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं. उनकी दूसरी मांग अपने विभाग में बदलाव की है. लेकिन बीजेपी ओबीसी आरक्षण में बंटवारा लोकसभा चुनाव से पहले नहीं कर सकती, लिहाजा राजभर दूसरी मांग को मानने के लिए तैयार है. इसी तरह अपना दल को साधने के लिए बीजेपी उसके एक सदस्य को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे सकती है.


हालंकि मंत्रीमंडल विस्तार के लिए पार्टी की तरफ से कोई तारीख अभी मुक़र्रर नहीं हो पायी है. दरअसल बीजेपी यह तय नहीं कर पायी है कि इसे लोकसभा चुनाव के पहले या बाद में किया जाए. अगर लोकसभा चुनाव के पहले 6 मंत्रियों को हटाया तो उनके समर्थक नाराज हो सकते हैं, जिसका सीधा असर चुनाव परिणाम पर पड़ सकता है. यही कारण है कि पार्टी अभी किसी भी प्रकार का रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रही है.


Also Read: सपा नेता ने एयर स्ट्राइक के मांगे सबूत, सेना ने कितने आतंकी मारे लाश दिखाए सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )