Porn film case: सामने आईं राज कुंद्रा की बैंक डिटेल, एक दिन में होती थी 1 से 10 लाख तक कमाई

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया। उनके ऊपर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप पर दिखाने का आरोप है। राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। अब पूछताछ में राज कुंद्रा के बड़े बड़े राज खुलने लगे हैं। जिसमें ये सबसे बड़ी बात ये सामने आई है कि हॉटहिट एप (HotHit) से राज कुंद्रा (Raj Kundra) और उनकी कंपनी रोज एक से 10 लाख रुपये तक कमाते थे और इन रुपयों को बैंक ट्रांसफर किया जाता था। इसकी डिटेल भी क्राइम ब्रांच के पास मौजूद है।


ये हैं अकाउंट्स की डिटेल

जानकारी के मुताबिक, ब्रेकिंग ट्यूब न्यूज को कुछ बैंक डिटेल्स मिली हैं, जो बताती हैं कि एक दिन में हॉटशॉट (HotShots) डिजिटल प्लेटफॉर्म से राज कुंद्रा (Raj Kundra) की लाखों रुपये की कमाई होती थी। बैंक डिटेल से पता चलता है कि हॉटशॉट्स से राज कुंद्रा और उनकी कंपनी को अब तक लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।


22 दिसंबर 2020 को XX790 अकाउंट में 3 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आए।
25 दिसंबर 2020 को XX790 अकाउंट में 1 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आए।
26 दिसंबर 2020 को XX790 अकाउंट में 10 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आए।
28 दिसंबर 2020 को XX790 अकाउंट में 50,000 रुपये HotHit के अकाउंट से आए।
3 जनवरी को XX790 अकाउंट में 2 लाख 5 हजार रुपये HotHit के अकाउंट से आए।
10 जनवरी को XX790 अकाउंट में 3 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आए।
13 जनवरी को XX790 अकाउंट में 2 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आए।
20 जनवरी को XX790 अकाउंट में 1 लाख रुपये HotHit केअकाउंट से आए।
23 जनवरी को XX790 अकाउंट में 95 हजार रुपये HotHit के अकाउंट से आए।
3 फरवरी को XX790 अकाउंट में 2 लाख 70 हजार रुपये HotHit के अकाउंट से आए।


23 जुलाई तक हिरासत में

बता दें कि 19 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पूछताछ के लिए बुलाया था। रात 9 बजे राज कुंद्रा मुंबई क्राइम ब्रांच के भायकला दफ्तर पहुंचे। करीब 2 घंटे तक पूछताछ चली और इसके बाद रात 11 बजे राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। फिर सुबह 4 बजे मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल और वहां से सुबह सवा 4 बजे मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर ले जाया गया। गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने 20 जुलाई को राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।


हालांकि पूछताछ में राज कुंद्रा ने कोर्ट में कहा कि मैंने कंपनी 25000 डॉलर में बेच दी थी और मेरी उसमे कोई हिस्सेदारी नहीं थी। जबकि पुलिस ने कहा कि अगर राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी कंपनी 25000 डॉलर में प्रदीप बक्शी को बेच दी थी तो फिर कंपनी के व्हाट्सएप्प ग्रुप ‘H Accounts’ में एक्टिव क्यों थे? वो हर स्ट्रैटेजी बनाने में शामिल क्यो थे? व्हाट्सऐप चैट्स बताते है कि राज कुंद्रा हर फैसले में शामिल थे।


also read: Porn फिल्में बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )